सिलीगुड़ी : पिछले वर्ष की तरह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) छठ पूजा को लेकर मां संतोषी घाट का कायाकल्प करेगी. यह कहना है एसजेडीए के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन का.
Advertisement
छठ पूजा में मां संतोषी घाट का होगा कायाकल्प
सिलीगुड़ी : पिछले वर्ष की तरह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) छठ पूजा को लेकर मां संतोषी घाट का कायाकल्प करेगी. यह कहना है एसजेडीए के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन का. बुधवार को घाट का जायजा लेने के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूजा के बाद घाट से लेकर तीन किमी लंबे महानंदा […]
बुधवार को घाट का जायजा लेने के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूजा के बाद घाट से लेकर तीन किमी लंबे महानंदा नदी के घाटों का सौंदर्यकरण करने का भी एसजेडीए विचार कर रही है. पीएचइ व अन्य संबंधित मंत्रालयों को इसके लिए प्रस्ताव दिया जायेगा. प्रस्ताव मंजूर होते ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के कानून के तहत ही सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा.
घाट का जायजा लेने के दौरान उन्होंने एसजेडीए के सीइओ एस पुनम्बलम व अन्य अधिकारियों को छठ पूजा से पहले सभी घाटों की साफ-सफाई करने, एनजीटी कानून के तहत ही घाट बनाने, मंच व पंडाल बनाने, प्रकाश सज्जा आदि का निर्देश दिया. श्री बर्मन ने कहा कि एसजेडीए मां संतोषी घाट के अलावा अन्य घाटों का भी पूजा के दौरान पूरा व्यवस्था करेगी.
ग्रीन सिटी मिशन के फंड का निगम नहीं कर सका इस्तेमाल: रंजन सरकार
एसजेडीए के चेयरमैन के साथ घाट का जायजा लेने पहुंचे सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल तृणमूल के नेता रंजन सरकार ने निगम की वाम बोर्ड पर ग्रीन सिटी मिशन के 10 करोड़ के फंड को इस्तेमाल न कर पाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा घाटों का सौंदर्यकरण भी ग्रीन सिटी मिशन के अंतर्गत होना है. इसके अलावा भी राज्य सरकार की ओर से कई विकास परियोजनाओं के लिए निगम को फंड दिया गया है, लेकिन अधिकांश फंड का इस्तेमाल न होने से पैसा लौट गया.
साथ ही उन्होंने मेयर अशोक भट्टाचार्य के चीन दौरे पर साथ में चेयरमैन दिलीप सिंह व ट्रेड लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी कमल अग्रवाल को साथ ले जाने के फैसले को दुर्भाग्यजनक ठहराया. रंजन सरकार ने कहा कि अभी दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा आदि त्योहारों का मौसम है. मेयर इस उत्सव के दौरान शहरवासियों के साथ न रहकर चीन घूमने का शौक पूरा करना चाहते हैं.
पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह ने छठ पूजा के दौरान पूरा सहयोग करने के लिए हरेक छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की ओर से एसजेडीए की तारीफ की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. इस दौरान पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, एक नंबर मां संतोषी छठ घाट पूजा कमेटी के संयोजक राजेश राय, वरिष्ठ सदस्य डॉ बीएन राय व अन्य सभी कई सदस्य भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement