23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरसीटीसी ने की नये टूर पैकेज की घोषणा

सिलीगुड़ी : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के लिए खासतौर पर बुजुर्गों को ‘भारत दर्शन’ कराने जा रहा है. यह कहना है आइआरसीटीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (खानपान) अनुज दत्ता का. वे शुक्रवार को एनजेपी रेलवे स्टेशन वीआइपी लाउंज में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]

सिलीगुड़ी : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के लिए खासतौर पर बुजुर्गों को ‘भारत दर्शन’ कराने जा रहा है. यह कहना है आइआरसीटीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (खानपान) अनुज दत्ता का. वे शुक्रवार को एनजेपी रेलवे स्टेशन वीआइपी लाउंज में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन अगरतल्ला से शुरू होगी, जो बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू बोगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, अमृतसर होते हुए वैष्णव देवी धाम के लिए कटरा तक जायेगी. 11 दिन और 10 रात के इस पैकेज की कीमत मात्र 10,395 प्रति यात्री रखी गयी है. इसी कीमत पर पांचों समय का खाने-पीने व पर्यटन केंद्रों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था रहेगी. यह स्पेशल ट्रेन स्लीपर क्लास है. इसमें यात्रियों की देखभाल के लिए 70 प्रतिनिधियों की विशेषज्ञ टीम रहेगी. ट्रेन में 635 सीटों की क्षमता है. जिसमें 350 से भी अधिक यात्रियों की बुकिंग हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें