27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में 300 से भी अधिक की हुई गिरफ्तारी : डीसीपी

सिलीगुड़ी : दुर्गापूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस (एसएमपी) के इस्ट व वेस्ट जोन में विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस ने 300 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ सिलीगुड़ी थाना पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जाली नोट के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. ऐसे अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों को […]

सिलीगुड़ी : दुर्गापूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस (एसएमपी) के इस्ट व वेस्ट जोन में विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस ने 300 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ सिलीगुड़ी थाना पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जाली नोट के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. ऐसे अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शुक्रवार को इस्ट जोन-1 की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.

पत्रकारों से बात करते हुए डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि पूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के इस्ट जोन के एनजेपी, भक्तिनगर व सिलीगुड़ी थाने में कुल 60 मामले दर्ज किये गये. जिसमें 9 मामले दुर्गा पूजा से जुड़े हुए थे.
उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में पुलिस ने कुल 201 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान इव टीजिंग से जुड़े मामलों में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया.
जबकि जुआ खेलने के आरोप में 15 लोगों को पकड़ा गया. डीसीपी ने बताया कि 24 मई को सिलीगुड़ी के खालपाड़ा आउट पोस्ट इलाके से छह बोरा मसूर दाल चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने फाटापुकुर निवासी अमित दास को गिरफ्तार किया है. वहीं 20 मई को सेवक रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान में 5 लाख 50 हजार रुपये की चोरी हुई थी.
पुलिसिया छानबीन में उसी दुकान के एक कर्मचारी का नाम सामने आया था. इस दौरान पुलिस ने आरोपी प्रकाश चंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हार्डवेयर दुकान के मालिक को बहुत जल्द वह पैसा लौटा दिया जायेगा. कॉस्मेटिक दुकान चोरी मामले में बागराकोट निवासी शंभु राय को भी पुलिस ने पकड़ा है.
डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को सिलीगुड़ी थाना कि पुलिस ने गुप्त सूत्रों से खबर पाकर खालपाड़ा इलाके से जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोनु तथा अर्जुन सिंह बताया गया है. ये दोनों यूपी के बुलंद शहर के रहने वाले है. इन दोनों के पास से पुलिस ने 7 हजार 900 रुपये का जाली नोट बरामद किया है. जिसमें 500 तथा 200 के नोट शामिल है. उन दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा.
786 पुलिसकर्मी थे तैनात
डीसीपी ने कहा कि इस्ट जोन अधीन सभी थानों से छोटे बड़े मिलाकर कुल 285 दुर्गा पूजा कमेटियों को अनुमति दी गयी थी. 8,9 व 10 अक्टूबर को लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर पूरे शहर से 541 मूर्तियों का विसर्जन संपन्न हुआ.
दुर्गा पूजा के दौरान दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्ट जोन के अंदर आने वाले सभी पूजा पंडाल व निर्जन घाट पर 786 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. जिसमें एसीपी से लेकर कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल थे. दूसरी ओर वेस्ट जोन के अधिन आने वाले प्रधान नगर, माटीगाड़ा व बागडोगरा थाना पुलिस द्वारा पूजा के दौरान नये पुराने मामलों में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें