19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77 मवेशियों के साथ ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी ने की कार्रवाई खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज बटालियन के जवानों ने 77 मवेशियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने एक आईसर ट्रक […]

सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी ने की कार्रवाई

खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज बटालियन के जवानों ने 77 मवेशियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने एक आईसर ट्रक जो राष्ट्रीय राजमार्ग 327 इसे सिलीगुड़ी की तरफ जा रहा था, उसे रोककर जब तलाशी ली तो वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशियों को ठूंस कर रखा गया था.
एसएसबी जवानों ने ट्रक समेत मवेशी को जब्त कर लिया. साथ ही वाहन चालक समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गए मोहम्मद नईम अख्तर, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद जकीउल्लाह (वाहन चालक) तीनों सुपौल जिला निवासी और मोहम्मद जमील अख्तर किशनगंज जिले का निवासी बताया गया है. चारो गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस थाना कुर्लीकोर्ट को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें