23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मन रहा करम पूजा उत्सव

एसजेडीए चेयरमैन विजयचन्द्र बर्मन व विधायक सुकरा मुंडा ने किया समारोह का उद्घाटन नागराकाटा : तीनों काल को एक सूत्र में बांधकर करम राजा का आह्वान करते हुए आदिवासी समाज ने झूम उठा. आदिवासी समुदायों का महान पर्व करम पूजा उत्सव डुआर्स सहित नागराकाटा ब्लॉक में शनिवार को धूमधाम के साथ शुरू हुआ. ब्लॉक के […]

एसजेडीए चेयरमैन विजयचन्द्र बर्मन व विधायक सुकरा मुंडा ने किया समारोह का उद्घाटन

नागराकाटा : तीनों काल को एक सूत्र में बांधकर करम राजा का आह्वान करते हुए आदिवासी समाज ने झूम उठा. आदिवासी समुदायों का महान पर्व करम पूजा उत्सव डुआर्स सहित नागराकाटा ब्लॉक में शनिवार को धूमधाम के साथ शुरू हुआ. ब्लॉक के विभिन्न चाय बागानों में करम पूजा उत्सव के मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. करम पूजा के लिए राज्य सरकार की ओर से एक दिन का छुट्टी प्रदान किया गया है.

आदिवासी युवतियों ने माथे पर घड़ा लेकर नदी से जल उठाते हुए पूजा पंडप में कलश को स्थापित करते हुए करम देवता का आराधना शुरु किया. आदिवासी धार्मिक परंपरा के अनुसार आदिवासी समुदाय में करम पूजा का विशेष महत्व है. करम वृक्ष के तीन डाल को प्रतीक मानते हुए उसकी पूजा-अर्चना की जाती है. आदिवासी समुदाय प्रकृति प्रेमी माना जाता है.

आदिवासी समुदाय चाय बागान के साथ ही खेतीबाड़ी करते हैं. खेती में फसल बर्बाद ना हो, इसलिए करम पूजा करते हैं. इसके साथ ही बहन अपने भाईयों की सलामती के लिए पर्व में हिस्सा लेती हैं. साथ कुंवारी लड़कियां योग्य वर के प्राप्ति की कामना करते हुए करम देवता का पूजा अर्चना करती है. करम पूजा आयोजक कमेटी ने पूजा के लिए विशेष आर्थिक सहयोग करने की मांग की है.

नागराकाटा ब्लॉक स्थित घाटिया चाय बगान में करम पूजा का उद्घाटन एसजेडीए चेयरमैन विजयचन्द्र बर्मन और नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा ने किया. विधायक सुकरा मुंडा ने करम पूजा के अवसर पर समस्त डुआर्सवासियों को शुभकमानाएं प्रदान की. उन्होंने कहा कि हमारी जाति प्रकृति प्रेमी है. इसलिए आज रात को हम प्रकृति के देवता करम की पूजा-अर्चना करेंगे. करम राजा की हमलोग आराधना करेंगे. हमारे लिए यह उत्सव काफी महत्व रखता है. आदिवासी युवतियों ने कलश यात्रा कर पूजा मंडप में स्थापित किया है. पूजा रात भर चलेगा और सूरज डूबने से पहले पूजा का विर्सजन नदी में किया जाएगा.

नागराकाटा करम पूजा कमेटी के सभापति सुखान बडाईक, सचिव नंदु टोप्पो, ब्लॉक के केरन चाय बागान के राम बडाईक, हरि बडाईक, हिला चाय बागान के किस्मत उरांव, लुकसान चाय बगान करम पूजा उत्सव आयोजक कमेटी के सचिव राजकुमार उरांव और लुकसान बाजार लाईन कमेटी के सभापति सहादेव महली, राजू ग्वाला आदि ने करम पूजा उत्सव के अवसर पर विशेष छुट्टी प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें