रोटरी क्लब ऑफ मालदा सेंट्रल ने शुरू किया गरीब बच्चों के लिए शिक्षा केंद्र
मालदा : शिक्षा के वाणिज्यिकरण के चलते सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर गिर रहा है. इसके चलते गरीब और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरुचि कम होती जा रही है.
ऐसे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उनमें पढ़ने की ललक बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ मालदा सेंट्रल की तरफ से शिक्षक दिवस के मौके पर एक शिक्षा केंद्र चालू किया गया. गुरुवार को जिले की विशिष्ट लेखिका व्रतश्री भट्टाचार्य ने इस केंद्र का लोकार्पण किया. इस अवसर पर जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) अहसानुल करीम की खास मौजूदगी रही.
रोटरी क्लब सूत्र के अनुसार, झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिये यह केंद्र शुरू किया गया है. मालदा शहर मिशन रोड स्थित रोटरी भवन में शुरू हुए केंद्र में यहां सप्ताह में तीन रोज पढ़ाई होगी. इस शिक्षा केंद्र का नाम ‘उत्तरण’ दिया गया है. आज पहले दिन केंद्र में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
उनके साथ उनके माता पिता भी मौजूद थे. व्रतश्री भट्टाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्र का शुभ उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में शिक्षा का विकास बेहद जरूरी है. शिक्षा के प्रति इन बच्चों का रुझान कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की बड़ी भूमिका है. कार्यक्रम के दौरान यहां पढ़ने आनेवाले सभी बच्चों को कॉपी, पेन्सिल व अन्य शिक्षण सामग्री दी गयी. कार्यक्रम के दौरान 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं को रोटरी क्लब ऑफ मालदा सेंट्रल की ओर से सम्मानित किया गया.