घायलों में एक मौलपुर अस्पताल व दूसरा मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Advertisement
घर में घुस कर दो छात्रों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर
घायलों में एक मौलपुर अस्पताल व दूसरा मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती आरोपी गिरफ्तार ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र की घटना मालदा : कॉलेज छात्र के घर में जाकर उसे गोली मारकर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है. इस घटना में भास्कर विश्वास (20) के छोटे भाई शुभाशीष विश्वास (16) भी जख्मी हुए हैं. […]
आरोपी गिरफ्तार
ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र की घटना
मालदा : कॉलेज छात्र के घर में जाकर उसे गोली मारकर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है. इस घटना में भास्कर विश्वास (20) के छोटे भाई शुभाशीष विश्वास (16) भी जख्मी हुए हैं. उसका इलाज मौलपुर अस्पताल में चल रहा है जबकि भास्कर विश्वास को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत बालिया-नवाबगंज ग्राम पंचायत के बांसहाटी इलाके में हुई है.
इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद ओल्ड मालदा पुलिस ने हमले के आरोप में आग्नेयास्त्र समेत सनातन हालदार को गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे जिला अदालत में पेश किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि भास्कर विश्वास गौड़ कॉलेज के कला संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. उनका भाई शुभाशीष स्थानीय हाई स्कूल में दसवीं का छात्र है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया है कि कॉलेज छात्र के गले की बांयी तरफ गोली छूकर निकल गयी है.
हालांकि घाव गंभीर है. आईसीयू में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित भास्कर विश्वास ने बताया कि गुरुवार की रात उनके माता पिता घर पर नहीं थे. वे दोनों भाई गुरुवार की रात काली पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापस लौट रहे थे. उसी समय सनातन हालदार आग्नेयास्त्र के साथ घर में आ धमका. उसे लगा कि वह लूटपाट करने के मकसद से आया है. उसने उसके भाई के सिर पर पिस्तौल सटा कर गोली मारी. जब उसने इसमें बाधा दी तो उसने उसे ही निशाना बना दिया.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दोनों भाईयों को अस्पतालों में भर्ती कराया. जानकारी मिलने पर वे भी पहुंचे और छानबीन करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि पीड़ित हमलावर का नाम नहीं बता पाया था. पुलिस ने जांच कर उसका पता लगाया. आरोपी के पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि हमले की घटना की जांच की जा रही है. हमले के आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement