भाजपा नेता पर लगा आरोप, पार्टी नेतृत्व ने किया इंकार
Advertisement
फंदे से लटकता मिला विधवा का शव, दुष्कर्म व हत्या का आरोप
भाजपा नेता पर लगा आरोप, पार्टी नेतृत्व ने किया इंकार मालदा : विधवा भत्ता दिलाने का प्रलोभन देकर एक 20 साल की महिला से दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना हुई है. हत्या का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लगा है. शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीया महिला का अर्द्धनग्न झूलता हुआ शव पेड़ से लटकता […]
मालदा : विधवा भत्ता दिलाने का प्रलोभन देकर एक 20 साल की महिला से दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना हुई है. हत्या का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लगा है. शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीया महिला का अर्द्धनग्न झूलता हुआ शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. आरोप है कि भाजपा नेता कुमार शानू मंडल ने महिला अष्टमी मंडल से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया था. आज सुबह स्थानीय लोगों ने आम बागान में शव को लटकते हुए देखा तो यह खबर आग की तरह फैल गयी.
यह घटना रतुआ थानांतर्गत महानंदटोला ग्राम पंचायत के दियारा इलाके के बलरामपुर गांव में हुई है. मृत महिला के पिता भोला मंडल ने कुमार शानू मंडल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. रतुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्यारोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में तनाव है.
पुलिस सूत्र के अनुसार मृत महिला अष्टमी मंडल (20) को एक साल का पुत्र भी है. कई माह पूर्व उनके पति की किसी दुर्घटना में मौत हो गयी थी. घोर गरीबी में जी रही महिला ने विधवा भत्ता हासिल करने की खूब भाग-दौड़ की. उसी को लेकर उनकी पहचान आरोपी भाजपा नेता के साथ हुई. उसने उन्हें विधवा भत्ता दिलाने का आश्वासन दिया था. पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार गुरुवार की शाम को कुमार शानू मंडल महिला को विधवा भत्ता दिलाने के लिये शाम चार बजे घर से बुलाकर ले गया. उसके बाद पूरे दिन महिला का कोई अतापता नहीं मिला. रात को जब परिवार के लोग खोजबीन करते हुए कुमार शानू मंडल के घर पहुंचे तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. उसके बाद अगली सुबह महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.
मृत महिला के पिता भोला मंडल ने आरोप लगाया कि बीते पंचायत चुनाव में कुमार शानू मंडल भाजपा के टिकट पर खड़ा हुआ था. उसने उनकी बेटी को विधवा भत्ता दिलाने का वादा किया था. गुरुवार की शाम चार बजे उसे अपने घर ले गया और उसके बाद रात 11 बजे तक जब बेटी नहीं लौटी तो वे लोग शानू मंडल के यहां गये तो उसने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया. अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. उनका मानना है कि भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बारे में जिला तृणमूल युवा के अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी ने कहा कि इलाके में भाजपा संत्रास फैला रही है. इसका जीता जागता उदाहरण यह घटना है. हम इस घटना की तीव्र निंदा कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं. वहीं, भाजपा के जिला महासचिव अजय गांगुली ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि इतना जानते हैं कि इसके साथ भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि एक महिला का रहस्यजनक तरीके से झूलता हुआ शव मिला है. घटना की जांच की जा रही है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement