मालदा के हबीबपुर की एक स्वयंसेवी संस्था की कोशिश रंग लायी
Advertisement
मुंगेर से लापता युवक तीन साल बाद घर पहुंचाया गया
मालदा के हबीबपुर की एक स्वयंसेवी संस्था की कोशिश रंग लायी घरवालों ने समझ लिया था मृत, सकुशल घर पहुंचने पर सभी हुए भाव-विभोर मालदा : घर के लोगों ने समझ लिया था कि मानसिक रूप से अस्वस्थ उनका बेटा मर चुका है. उनलोगों ने घर में बेटे की माला चढ़ी तस्वीर भी टांग दी […]
घरवालों ने समझ लिया था मृत, सकुशल घर पहुंचने पर सभी हुए भाव-विभोर
मालदा : घर के लोगों ने समझ लिया था कि मानसिक रूप से अस्वस्थ उनका बेटा मर चुका है. उनलोगों ने घर में बेटे की माला चढ़ी तस्वीर भी टांग दी थी. लेकिन तीन साल बाद मालदा की एक स्वयंसेवी संस्था ने जब उस मानसिक अस्वस्थ युवक को उसके घर पहुंचाया तो सभी आश्चर्य के साथ खुशी से भर उठे. इसमें हबीबपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों ने भी काफी मदद की. मंगलवार को भोर में जब वह युवक बिहार स्थित अपने घर पहुंचा तो परिवार के लोग भाव-विभोर हो उठे. उन्होंने मददगारों को तहेदिल से आशीर्वाद दिया.
लगभग एक महीने पहले हबीबपुर थाने के सिंगाबाद स्टेशन के पास तुलसी कुमार साव (24) नामक एक युवक को घूमते-फिरते देखा गया. उसके कपड़े फटे हुए थे, शरीर से दुर्गंध आ रही थी. भूख-प्यास से बेहाल युवक नाली का पानी पी रहा था. मानवता के आधार पर कुछ ग्रामीणों ने उसे लाकर हबीबपुर की एक स्वयंसेवी संस्था को सौंप दिया. संस्था के लोगों ने उसके बाल कटवाये, साबुन-शैम्पू से उसका बदन साफ किया. इसके बाद उसे ऑफिस में ही रखकर ठीक से खिलाया-पिलाया जाने लगा. साथ ही शुरू ही उसका परिचय व ठिकाना जानने की कोशिश.
संस्था के मुख्य निदेशक ताराशंकर राय ने बताया कि उनलोगों की देखरेख से युवक काफी हद तक स्वस्थ हो उठा. इसके बाद उसने अपना नाम-गांव बताया. गूगल मैप के जरिये बिहार के मुंगेर जिला स्थित उसके गांव बलिया को खोजा गया. तुलसी कुमार के पिता का नाम सोती साव है. परिवार में मां, भाई-बहन सभी हैं. पता चला कि तीन साल पहले यह युवक मानसिक विक्षिप्तता की स्थिति में एक ट्रेन में चढ़ गया था. उस ट्रेन से वह मालदा टाउन स्टेशन पहुंच गया. वहां रहने के बाद वह किसी तरह सिंगाबाद पहुंच गया, जिसके बाद स्वयंसेवी संस्था को वह मिला.
ताराशंकर राय ने बताया कि बिहार में युवक के घर के लोगों ने उसे मृत मान लिया था. घर में उसकी फूलमाला चढ़ी तस्वीर भी टांग दी गयी थी. बेटा मालदा में हो सकता है, यह परिवार के लोगों ने कभी सोचा ही नहीं था. हबीबपुर थाना प्रभारी त्रिदीब प्रामाणिक ने बताया कि युवक को उसके घर तक पहुंचाने में पुलिस की ओर से भी यथासंभव मदद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement