कालिम्पोंग : कालिम्पोंग नगरपालिका की ओर से हाउस फॉर ऑल योजना के तहत 17 नंबर वार्ड में दो निर्मित दो घरों का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान, वार्ड पार्षद इंद्रा गजमेर, पार्षद मुन्ना लामा, पार्षद फूप छिरिंग तामांग, एसएई मंदिरा राई की उपस्थिति में लाभार्थी रमेश गुरुंग एवं रूपा गुरुंग के घरों का उद्गाटन किया गया.
हाउस फॉर ऑल के पहले चरण में वार्ड नंबर 17 में 10 में से दो घरों को लाभार्थियों को सौंपा गया. और आठ घरों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है. यह जानकारी पार्षद इंद्र गजमेर ने दी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण अंतर्गत अब 14 नए घरों के निर्माण का जिम्मा मिला है, जो पहले की तर्ज़ पर ज़रूरत मंद को देने की बात कही. नया घर पाकर वृद्धा रूपा गुरुंग की आंखों में आभार के आंसु दिखे. उन्होंने हाथ जोड़कर नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया.