बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल व मेडिकल में उपचाराधीन
Advertisement
स्कूल में भोजन करने के बाद 34 बच्चे बीमार
बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल व मेडिकल में उपचाराधीन मालदा :स्कूल में भोजन करने के बाद 34 विद्यार्थी बीमार पड़ गये है. सोमवार को यह घटना मोथाबाड़ी थाना के बालुरयाचड़ा गांव के एक नीजी स्कूल में हुई है. बीमार बच्चों को पहले बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल व बाद में कुछ छात्रों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में […]
मालदा :स्कूल में भोजन करने के बाद 34 विद्यार्थी बीमार पड़ गये है. सोमवार को यह घटना मोथाबाड़ी थाना के बालुरयाचड़ा गांव के एक नीजी स्कूल में हुई है. बीमार बच्चों को पहले बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल व बाद में कुछ छात्रों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया. घटना को लेकर बालुआचोड़ा गांव में काफी तनाव छा गया. इधर बीमार बच्चों के अभिभावक भी आतंकित हो गये. बांगीटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमार बच्चों से मिलने विधायक सबीना यास्मीन पहुंची.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मालदा के कालियाचक 2 ब्लॉक के बलुआचड़ा गांव में मिशन बांग्ला निजी स्कूल व हॉस्टल हैं. हॉस्टल में 57 बच्चे आवासिक है. वहां स्कूल के नियमानुसार भोजन कराया जाता है. हरदिन की तरह सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं को चाय बिस्किट परोसा गया. इसके कुछ ही देर बाद छात्र-छात्राओं में पेट दर्द उल्टी व दस्त शुरू हो गया.
कुछ ही देर में एक एक कर 34 बच्चे बीमार पड़ गये. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत बच्चों को बांगीटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. इनमें दो की हालत ज्यादा खराब देखते हुए मालदा मेडिकल रेफर किया गया. एक अभिभावक आलिम शेख ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के पास से सूचना पाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं.
बच्चों की स्थिति देखकर चिंतित हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की घटना होती है. प्रबंधन को बच्चों को खाना परोसने से पहले गुणवत्ता जांच लेनी चाहिए. उन्होंने मामले की छानबीन की मांग उठायी है. विधायक सबीना यास्मीन ने कहा कि भोजन विषाक्त हुआ है या नहीं इसकी जांच करवायी जा रही है. स्कूल प्रबंधन ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement