दार्जिलिग : 2021 में होने जा रहे बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर गोजमुमो (विनय गुट) ने संगठन विस्तार का कार्य तेज कर दिया है. शहर के जज बाजार स्थित गोजमुमो (विनय गुट) के केंद्रीय कार्यालय में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी गोजमुमो के संगठन विस्तार में व्यस्त होने की जानकारी दी.
Advertisement
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गोजमुमो का संगठन विस्तार तेज
दार्जिलिग : 2021 में होने जा रहे बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर गोजमुमो (विनय गुट) ने संगठन विस्तार का कार्य तेज कर दिया है. शहर के जज बाजार स्थित गोजमुमो (विनय गुट) के केंद्रीय कार्यालय में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी गोजमुमो के संगठन विस्तार […]
पार्टी ने शहर से लेकर चाय बागान, सिन्कोना बागान, गांव-बस्ती आदि क्षेत्र में संगठन विस्तार के साथ सदस्यता संग्रह के कार्य पर ध्यान दे रही है. आगामी 2021 में बंगाल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. बंगाल विधानसभा या उससे पहले यदि कोई चुनाव की घोषणा हुई तो उसमें हिस्सा लेने के लिए पार्टी ने संगठन विस्तार का कार्य तेज कर दिया है.
बातचीत के दौरान अध्यक्ष श्री तमांग ने कहा कि पिछले कुछ माह पहले राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में दार्जिलिंग पहाड़ के तीन विधानसभा सीटों को गोजमुमो विनय गुट के लिए छोड़ने की घोषणा कर चुकी है. इसी बातों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले कुछ दिनों पहले भी दोहराया है.
इसलिए पहाड़ के तीनों विधानसभा सीटों पर गोजमुमो विनय गुट उम्मीदवार खड़ा करेगा. श्री तमांग ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव में गोजमुमो (विनय गुट) ने तृणमूल के साथ मिलकर चुनाव में हिस्सा लिया था. इसलिये होने जा रहे बंगाल विधानसभा चुनाव में गोजमुमो विनय गुट तृणमूल के साथ मिलकर चुनावी रणभूमि में उतरेगी.
बंगाल विधानसभा चुनाव के चुनावी समर में उतरने के बारे में पूछने पर श्री तमांग ने कहा कि मेरी उम्मीदवारी पर पार्टी केंद्रीय कमेटी तय करेगी. केंद्रीय कमेटी यदि मुझे चुनावी मैदान में उम्मीदवारी का निर्णय लेगी तो पार्टी के निर्देशों का पालन करके उम्मीदवार के लिए तैयार रहूंगा. अगर पार्टी ने मुझे अध्यक्ष के पदभार को ही संभालने का निर्देश दिया तो उसको भी पार्टी के निर्देश के तहत पालन करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement