Advertisement
दीदी के बोलो’ कार्यक्रम को लेकर हिल तृणमूल कांग्रेस अग्रसर
कर्सियांग : सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किये गये ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम को लेकर दार्जिलिंग हिल तृणमूल कांग्रेस भी अग्रसर होने लगी है. इसी संदर्भ में कर्सियांग में हिल तृणमूल कांग्रेस, कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महकमा कमेटी अध्यक्ष मिंग्मा भुटिया (आजी) ने […]
कर्सियांग : सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किये गये ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम को लेकर दार्जिलिंग हिल तृणमूल कांग्रेस भी अग्रसर होने लगी है. इसी संदर्भ में कर्सियांग में हिल तृणमूल कांग्रेस, कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महकमा कमेटी अध्यक्ष मिंग्मा भुटिया (आजी) ने की. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ खान, कर्सियांग प्रखंड कमेटी अध्यक्ष समृत छेत्री, रंग्ली-रंग्लियट प्रखंड कमेटी अध्यक्ष संजय सुब्बा आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड कमेटी अध्यक्ष समृत छेत्री ने बताया कि सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किये गये ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम को हिल तृणमूल कांग्रेस द्वारा दार्जिलिंग पहाड़ क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों की जमात अब प्रत्येक गांव – गांव में जाकर जन समस्याओं को सुनने का कार्य करेंगे. ग्रामवासियों के मूलभूत व बुनियादी समस्याओं के समाधान करने के पक्ष में वे कार्य करेंगे.
उन्होंने बताया कि यदि वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भी जन समस्याओं को समाधान करने में कोई असुविधाएं हुई तो सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ध्यानाकर्षण कराते हुए जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आवश्यकता पड़ने पर लोगों से सीधे संपर्क रखने के लिए एक ह्वाट्स अप नंबर जारी किया है.
इसे भी दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर लोगों को देने का प्रयास किया जायेगा. इसका उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल का उद्देश्य है कि दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को विकासमूलक कार्यों सहित अन्य असुविधाएं न हो. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधे तौर पर संपर्क बना रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement