21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने उठाया दार्जिलिंग ट्रैफिक जाम व पेयजल समस्या का मुद्दा

सिलीगुड़ी : नगर निगम के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी में पेयजल व ट्रैफिक समस्याओं को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और दार्जिलिंग मोड़ में जाम की समस्या की चर्चा की गयी है. सिलीगुड़ी में पेयजल समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य मंत्री […]

सिलीगुड़ी : नगर निगम के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी में पेयजल व ट्रैफिक समस्याओं को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और दार्जिलिंग मोड़ में जाम की समस्या की चर्चा की गयी है.

सिलीगुड़ी में पेयजल समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सौमेन महापात्र को लिखे पत्र में मेयर ने कहा है कि वर्तमान में शहर में पेयजल की जरूरत 72 मिलियन लीटर है, जबकि इसकी उपलब्धता प्रति परिवार 70 लीटर की जगह मात्र 40 लीटर है. शुरु में शहर के 30 वार्ड के लिये पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी.
लेकिन अब 47 वार्ड को मिलाकर शहर की आबादी करीब सात लाख हो गयी है. इस बढ़ती आबादी की जरूरत के मद्देनजर उन्होंने विभाग के पास लंबित डीपीआर को तत्काल लागू किये जाने की मांग की है. वहीं मेयर ने जाम की समस्या से निजात के लिये लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुप विश्वास को भी पत्र भेजा है.
जिसमें उन्होंने उनसे शहर के दार्जिलिंग मोड़ पर जाम की समस्या के हल के लिये हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. मंत्री से भेंट के दौरान मेयर ने कई प्रस्ताव दिये थे. जिस पर उनके सकारात्मक कार्रवाई के प्रति मेयर ने आभार भी जताया है.
उन्होंने एशियन हाई-वे के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने के अलावा जलपाई मोड़ से तीनबत्ती मोड़ तक चौड़ीकरण के बाद गड्ढों की भराई पर चिंता जताते हुए कहा है कि उससे जलनिकासी की समस्या खड़ी हो गयी है. इस वजह से वार्ड 25, 31 और 32 इलाके जलमग्न हो रहे हैं. उन्होंने वर्दवान रोड पर द्वितीय रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किये जाने पर मंत्री के प्रति धन्यवाद दिया है.
हालांकि विभागीय इंजीनियरों और अधिकारियों के नगर निगम के साथ समन्वय नहीं रखने की शिकायत भी दर्ज करायी. इस वजह से चार और छह नंबर वार्ड का प्रवेश-द्वार पर जाम लगने की आशंका बढ़ गयी है. वहां जलनिकासी की भी समस्या है जो समाधान की अपेक्षा रखती है. उन्होंने पत्र में दार्जिलिंग मोड़ इलाके में फ्लाइओवर और सिक्स-लेन निर्माण की भी चर्चा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें