समस्याओं को लेकर रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को सौंपा मांगपत्र
Advertisement
कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठाकुरगंज स्टेशन पर ठहराव की मांग
समस्याओं को लेकर रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को सौंपा मांगपत्र खोरीबारी : सिलीगुड़ी-अलुआबारी रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ठाकुरगंज क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपा है. रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने मांग पत्र में कहा है कि न्यूजलपाईगुड़ी से खुलने […]
खोरीबारी : सिलीगुड़ी-अलुआबारी रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ठाकुरगंज क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपा है. रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने मांग पत्र में कहा है कि न्यूजलपाईगुड़ी से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को सिलीगुड़ी जंक्शन-बागडोगरा-ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए और इनका ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए.
जिनमें कैपिटल एक्सप्रेस, दार्जलिंग मेल, कंचनकन्या एक्सप्रेस, एनजीपी-आनंदविहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन ठाकुरगंज होकर किया जाए एवं इन ट्रेनो का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर दिया जाए. इस मांग पत्र में ठाकुरगंज स्टेशन परिसर में मौजूद हनुमान मंदिर के पास फुटओवर ब्रिज तथा ठाकुरगंज बस पड़ाव से रेल गुमटी होते हुए रोड ओवरब्रिज का निर्माण करने की भी मांग की गई है.
वहीं पोठिया, गलगलिया, तैयबपुर और पिपरीथान हाल्ट स्टेशन को अपग्रेड करते हुए क्रॉसिंग लाइन बनाने और सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड का दोहरीकरण किये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement