पर्यटन मंत्री ने बस टर्मिनल का किया निरीक्षण
Advertisement
“पांच करोड़ की लागत से तेंजिग नॉर्गे बस टर्मिनल का होगा कायाकल्प”
पर्यटन मंत्री ने बस टर्मिनल का किया निरीक्षण विश्व बांग्ला तथा उत्तरकन्या के डिजाइनर तैयार करेंगे आधारभूत रूपरेखा सिलीगुड़ी : तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल के सौंदर्यीकरण का काम 20 अक्टूबर से पहले समाप्त कर लिया जायेगा. इस काम में 5 करोड़ की लागत आयेगी. मंगलवार को बस टर्मिनल का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन मंत्री […]
विश्व बांग्ला तथा उत्तरकन्या के डिजाइनर तैयार करेंगे आधारभूत रूपरेखा
सिलीगुड़ी : तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल के सौंदर्यीकरण का काम 20 अक्टूबर से पहले समाप्त कर लिया जायेगा. इस काम में 5 करोड़ की लागत आयेगी. मंगलवार को बस टर्मिनल का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन मंत्री गौतम देव ने ये जानकारी पत्रकारों को दी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेंजिंग नॉर्गे बस टर्मिनल का सौंदर्यीकरण की रूपरेखा विश्व बांग्ला तथा उत्तरकन्या के डिजाइनरों द्वारा तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद तैयार डिजाइन को राज्य के परिवहन मंत्री को सौपेंगे.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही गौतम देव ने परिवहन सचिव नारायण स्वरूप निगम व अन्य प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ तेंजिंग नॉर्गे बस टर्मिनल का मुआयना कर इसके सौंदर्यीकरण की घोष की थी. मंगलवार को वे एक बार फिर से बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बस टर्मिनल का कायाकल्प करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि विश्व बांग्ला तथा उत्तरकन्या के डिजाइनरों को बस टर्मिनल का नक्शा तैयार करने को कहा गया है.
अव्यवस्थित दुकानों को अलग जगह आवंटित कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रवेश तथा निकासी द्वार में भी कुछ बदलाव करने के साथ अंदर स्थित कार्यालयों को सजाने का भी फैसला लिया गया है. मंत्री ने कहा कि वहां पर चल रहे दोनों कैंटीन को एक छत के नीचे लाने का भी प्रयास चल रहा है. जहां खाना भी सस्ता मिलेगा. मंत्री ने कहा कि तैयार डिजाइन को राज्य के परिवहन सचिव के पास भी भेजा जायेगा. इस काम को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर से पहले काम को समाप्त करने का फैसला लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement