परिजनों ने गले में पहनी माला को देख शव की शिनाख्त की
Advertisement
तीस्ता हादसा: एक और पर्यटक का शव बरामद
परिजनों ने गले में पहनी माला को देख शव की शिनाख्त की सिलीगुड़ी : सेवक के पास तीस्ता नदी में 10 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार में सवार पर्यटक गोपाल नरवानी का शव गुरुवार को हल्दीबाड़ी की पुलिस ने बक्रागछ इलाके के तीस्ता कैनाल से बरामद किया. गले में माला को देख परिजनों ने शव […]
सिलीगुड़ी : सेवक के पास तीस्ता नदी में 10 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार में सवार पर्यटक गोपाल नरवानी का शव गुरुवार को हल्दीबाड़ी की पुलिस ने बक्रागछ इलाके के तीस्ता कैनाल से बरामद किया. गले में माला को देख परिजनों ने शव की शिनाख्त की. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने तीस्ता कैनाल में शव को देखा. जिसके बाद हल्दीबाड़ी थाना पुलिस को जानकारी दी गई. काफी मशक्कत के बाद रात को शव निकाला जा सका. हालांकि उस वक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
इस संबंध में गोपाल के भाई कमलेश नारवानी ने बताया कि हादसे के बाद उन लोगों ने फेसबुक पर एक ग्रुप तैयार किया था. उस ग्रुप में शुक्रवार सुबह कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी थाना क्षेत्र से लावारिश शव बरामद होने की खबर चल रही थी. ग्रुप में लोगों ने शव का फोटो भी पोस्ट किया गया था. खबर पाकर वे तुरंत हलदीबाड़ी के लिए रवाना हुए. गुरुजी द्वारा दिये गये गले में माला को देख शव की शिनाख्त की गयी.
ज्ञात हो कि राजस्थान से सिक्किम घूमने आये तीन पर्यटक अमन गर्ग, गौरव शर्मा तथा गोपाल नरवानी गाड़ी चालक राकेश राई के साथ 10 जुलाई को सेवक के पास तीस्ता नदी में समा गये थे. दो दिन बाद 12 जुलाई को गाजलडोबा से अमन गर्ग का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद अन्य शवों को बरामद करने के लिए व्यापक स्तर पर नौसेना और एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. हालांकि अभी नौसेना की टीम विशाखापत्तनम से अत्याधुनिक मशीन मंगाकर तलाशी में जुटी हुई है. अभी भी इनोवा चालक राकेश राई तथा गौरव शर्मा का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement