24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस तराई शक्ति का नेत्र ज्योति शिविर व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लांयस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति ने गुरुवार को एक साथ कई सेवा कार्यों को अंजाम दिया. वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत शहर से सटे सालुगाढ़ा हाई स्कूल में नेत्र ज्योति शिविर का आयोजन किया गया. ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से 105 बच्चों की […]

सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लांयस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति ने गुरुवार को एक साथ कई सेवा कार्यों को अंजाम दिया. वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत शहर से सटे सालुगाढ़ा हाई स्कूल में नेत्र ज्योति शिविर का आयोजन किया गया. ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से 105 बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया. प्रोग्राम चेयरपर्सन सीमा अग्रवाल ने बताया कि नेत्र परीक्षण के साथ ही बच्चों को ‘पर्यावरण बचाओ, हरियाली बचाओ’ का पैगाम दिया गया.

इसके तहत बच्चों को लेकर स्कूल कैंपस में कई जगहों पर पौधरोपण किया गया. इस दौरान बच्चों ने लगाये गये सभी 10 पौधों की हमेशा देखभाल करने और उन्हें हमेशा संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. क्लब की ‘शक्ति आहार’ योजना के तहत स्कूल के बच्चों समेत 150 से भी अधिक लोगों को भोजन कराया गया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीमा मित्रुका, नम्रता अग्रवाल, अनीता मित्तल, सुजाता धिरासरिया व अन्य का सक्रिय सहयोग रहा. क्लब की जनसंपर्क अधिकारी भारती विहानी ने बताया कि सेवा कार्य के दूसरे चरण में तराई शक्ति ने 31 नंबर वार्ड के शक्तिगढ़ बालिका विद्यालय के नजदीक युवा संघ क्लब परिसर में एक मेगा हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पैरामाउंट हॉस्पिटल के सहयोग से किया. कार्यक्रम संयोजिका मंजू अग्रवाल एवं गौरी सिगंला ने बताया कि चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.

साथ ही जरूरत के अनुसार मुफ्त में दवा भी दी गयी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मेयर अशोक भट्टाचार्य ने लायंस क्लब के कार्यों की तारीफ की. इस मौके पर निगम में ट्रेड लाइसेंस विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) कमल अग्रवाल, वार्ड पार्षद दीपा विश्वास बतौर अतिथि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें