27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

322एफ की नयी कैबिनेट ने संभाला दायित्व

सिलीगुड़ी : अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ की नयी कैबिनेट के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) की अगुवाई में वाइस डीजी-1 अभिजीत सेन, वाइस डीजी-2 शंकर दास व अन्य कैबिनेट सदस्यों ने सेवा का संकल्प लिया. यह संकल्प शहर से सटे माटीगाड़ा स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित कैबिनेट इंस्टोलेशन कार्यक्रम […]

सिलीगुड़ी : अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ की नयी कैबिनेट के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) की अगुवाई में वाइस डीजी-1 अभिजीत सेन, वाइस डीजी-2 शंकर दास व अन्य कैबिनेट सदस्यों ने सेवा का संकल्प लिया.

यह संकल्प शहर से सटे माटीगाड़ा स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित कैबिनेट इंस्टोलेशन कार्यक्रम ‘लक्ष्य’ के दौरान लिया गया.बतौर अतिथि लायंस के इंटरनेशनल डायरेक्टर (आइडी) डॉ नवल जे मालु (मुंबई) ने कैबिनेट के सभी नये पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
इस मौके पर नये डीजी संजय अग्रवाल ने ‘स्प्रैडिंग हैप्पिनेस’ का पैगाम दिया. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट से सभी क्लबों व अपने साथी सदस्यों से वर्ष भर सहयोग करने की अपील की. साथ ही सभी से हमेशा दिल से ऐसी सेवा करने की गुहार लगायी कि उससे किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कराहट आ सके.
कार्यक्रम के बतौर वक्ता पीआइडी विष्णु बाजोड़िया (कोलकाता) ने जीवन में बूंद-बूंद पानी, एक-एक अन्न के दाने व बिजली की बचत के महत्त्व से सभी को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में अगर इन तीनों छोटी बातों की आदत डाल लें तो समाज में बदलाव आना लाजमी है. न तो कोई भूखा सोयेगा न कोई प्यासा रहेगा. साथ ही ऊर्जा की उपलब्धता में काफी मदद मिलेगी.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि पीआइडी जीएस होरा, पीडीजी पीसी मस्करा, पीके शाह, एबी अग्रवाल, निर्मल गिदड़ा, विनोद अग्रवाल, कमल केडिया, केदार गजमेर, श्यामल दास गुप्ता, निवर्तमान डीजी श्रवण चौधरी व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने संजय अग्रवाल समेत नयी केबिनेट को बधाई देकर सेवा के क्षेत्र में हमेशा हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें