नागराकाटा : भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक संगठन के नागराकाटा सर्कल कमिटी का गठन किया गया है. यह कमेटी 11 सदस्यों को लेकर बनायी गयी है. जिसमें विधानसभा प्रभारी अमरनाथ छेत्री, नागराकाटा सर्कल प्रभारी तनमय नर्जीनरी, सहायक प्रभारी विशाल प्रसाद, सुमित्रा चौहान, कोषाध्यक्ष आशा नेवार को चयनित किया गया है.
यह सभा शनिवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित की गयी. सभा का सभापतित्व विजय झा ने किया. सभा में जलपाईगुड़ी जिला संयोजक कनाईकांति पाल, भाजपा जिला प्राथमिक शिक्षक संगठन प्रभारी रतन राय, भाजपा जिला कमेटी उपाध्यक्ष मनोज भुजेल, माल बाजार से अमल कुमार राय, पुष्पजीत नंद, धुपगुड़ी से धनंजय मंडल, शिक्षक शिव सुनवार आदि उपस्थित थे.
जिला संयोजक कनाईकांति पाल ने बताया कि नागराकाटा में भाजपा प्राथमिक शिक्षक संगठन का एक कमिटी गठित किया गया है. यह कमेटी 11 सदस्यों को लेकर गठित की गयी है. हमारे शिक्षक संगठन के सभी शिक्षक आज से ही संगठन विस्तार करने का काम आरंभ कर देंगे.