नेवार विकास एवं सांस्कृतिक बोर्ड की ओर से पीड़ित परिवार को मिली मदद
मिरिक : कर्सियांग के घैयावारी चौथा माइल से गत दो दिनों पहले भूस्खलन से पूरी तरह प्रवाहित देवी प्रधान के घर का जायजा नेवार विकास एवं सांस्कृतिक बोर्ड के चेयरमैन सुनील प्रधान ने स्थलगत निरीक्षण किया. शनिवार को चेयरमैन सुनील प्रधान ने पीड़ित परिवार देवी प्रधान को सहायता के रूप में सामग्री भी प्रदान किया. उन्हें 2019-20 के योजना के तहत घर निर्माण का वचन दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार देवी प्रधान के घर के ऊपर एक और घर है जो भूस्खलन की चपेट में कभी भी आ सकता है. इसके भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए घर में रहने वाले लोग दार्जिलिंग जिलाधिकारी की पूर्व सर्तकता के कारण सुरक्षित स्थान पर चले गये. जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना चेयरमैन श्री प्रधान ने कही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मिरिक और कर्सियांग में नेवारी चीबा बनाने तथा भीमसेन थाने का जीर्णोद्धार के लिए सरकार की ओर से रुपया आवंटित किये जाने की जानकारी दी.