बारिश बंद होने पर दोनों ओर से शुरू हो जायेगा आवागमन
Advertisement
40 घंटे बाद खुला एनएच-10
बारिश बंद होने पर दोनों ओर से शुरू हो जायेगा आवागमन कालिम्पोंग : लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर शुक्रवार की शाम से आवागमन शुरू हो गया. लंबे जाम में फंसीं गाड़ियों को पास देने के लिए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के बीच से रास्ता निकालकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया […]
कालिम्पोंग : लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर शुक्रवार की शाम से आवागमन शुरू हो गया. लंबे जाम में फंसीं गाड़ियों को पास देने के लिए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के बीच से रास्ता निकालकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया. विदित हो कि सिक्किम, कालिम्पोंग के साथ ही डुआर्स की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 10 गुरुवार की सुबह सेतिझोड़ा में हुए भूस्खलन के बाद से बंद था, जो शुक्रवार की शाम को खुला. 40 घंटे तक सिक्किम व कालिम्पोंग देश के अन्य हिस्सों से कटा रहा.
जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी सेतिझोड़ा में सुबह से ही मशीनों की मदद से मलबा साफ करने में जुट गये थे. हालांकि सुबह में बारिश के कारण कुछ देर तक कार्य को रोकना भी पड़ा. इसके बाद और मलबा सड़क पर आ गया था. परंतु दोपहर बाद बारिश रुकने के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग की चार मशीनों से लगातार मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया.
इसके बावजूद भी शाम छह बजे तक मलबा साफ नहीं किया जा सका. इसके बाद मलबा के बीच से ही रास्ता निकालकर राजमार्ग में फंसी गाड़ियों को पास दिया जाने लगा. इस बीच, कई यात्री भूस्खलन क्षेत्र को पार कर पैदल ही सिलीगुड़ी की ओर जाते दिखे. फिर शाम के बाद गाड़ियों को धीरे-धीरे निकाला जाने लगा.
सड़क पर आवागमन शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली. विभाग के इइ अनूप मैती ने बताया कि शुक्रवार को जाम में फंसीं गाड़ियों को राहत देने के लिए मलबा के ऊपर रैंप बनाकर गाड़ियों को पास दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मौसम साथ देगा, तो शनिवार तक मलबा हटाकर गाड़ियों को दोनों तरफ से पार करने का रास्ता बनाने की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement