मालदा : मालदा जिले में इन दिनों एक चायवाला अपनी ‘स्पर्श चिकित्सा’ चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि उसके हाथ लगाने मात्र से तरह-तरह के दर्द दूर हो जाते हैं. लोगों ने हरिश्चंद्रपुर का मैजिक हैंड चायवाला कहना शुरू कर दिया है. ‘स्पर्श चिकित्सा’ से मशहूर हुए इस व्यक्ति का नाम गोपीनाथ दास (65) है. उनका घर हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक की महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के बांगरूआ गांव में है. कहा जाता है कि हाथ, पैर, कमर, पेट हो या फिर सिर उनकी मालिश से दर्द दूर हो जाता है. गोपीनाथ इसके लिए किसी से कोई पारिश्रमिक भी नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि कभी कुछ लोग प्रेम से कुछ दे देते हैं तो उसे वह अनाथों के लिए दान कर देते हैं. वह चाय बेचकर किसी तरह घर परिवार चलाते हैं.
उनके लिए लोगों से मिलने वाला प्रेम और प्रशंसा ही सबकुछ है. बांगरूआ गांव निवासी फूल कुमार दास, हिरू दास, मायावती मंडल आदि ने बताया कि अचानक हाथ या पैर में मोच आ जाए या फिर सिर या पेट में दर्द उठे तो लोग सीधे गोपीनाथ बाबू के पास जाते हैं. उनके हाथ के स्पर्श से ही सब कष्ट दूर हो जाता है. बांगरूआ मोड़ के पास एक कच्चे घर में उनकी चाय दुकान है. उनका चाय बेचने से ज्यादा समय लोगों के ‘इलाज’ में खर्च होता है. स्थानीय ग्राम पंचायत के एक सदस्य मो. आलम भी गोपीनाथ दास के इस गुण को मानते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे उनके पास कोई जादू हो.