17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ लगाओ-पृथ्वी बचाओ के तहत चालकों को दिये गये पौधे

कर्सियांग :हिमालयन हस्पिटलिटी एंड टूरिज़्म डेवेलपमेंट नेटवर्क व एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन बंगाल सर्कल (एडमिनिस्ट्रेटिव जोनल कमेटी सिलीगुड़ी मोड्यूल) के संयुक्त तत्वावधान में कर्सियांग रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेषकर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर वाहन चालकों को पानी के लिए प्लास्टिक के बदले कांच से […]

कर्सियांग :हिमालयन हस्पिटलिटी एंड टूरिज़्म डेवेलपमेंट नेटवर्क व एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन बंगाल सर्कल (एडमिनिस्ट्रेटिव जोनल कमेटी सिलीगुड़ी मोड्यूल) के संयुक्त तत्वावधान में कर्सियांग रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेषकर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर वाहन चालकों को पानी के लिए प्लास्टिक के बदले कांच से निर्मित बोतल का प्रयोग करने का आह्वान सहित प्रत्येक चालक को पानी के लिए कांच से निर्मित दो बोतल व एक पौधा पेंड़ लगाओ व पृथ्वी बचाओ का आह्वान करते हुए प्रदान किया गया. इसके अलावा दो लाख रुपये का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी प्रत्येक चालक को दिया गया.
इस अवसर पर एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रमुख क्षेत्रीय सचिव उत्तपल दत्त, क्षेत्रीय सचिव हिमानिष भद्र, एजीएस लाक्पा छिरिंग योल्मो व हिमालयन हस्पिटलिटी एंड टूरिज़्म डेवलपमेंट नेटवर्क की ओर से अध्यक्ष संदीप दास, जीएस सम्राट सन्याल, एजीएस जीतु गिरि, कार्यकारी सदस्य प्रेक्षा शर्मा आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीवाकर छेत्री व छोपेल तेन्जिन ने विशेष सहयोग पहुंचाया.
कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना व प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना प्रेक्षा शर्मा ने बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार का कार्यक्रम कर्सियांग नगरपालिका व अन्य कतिपय संगठनों से मिलकर किया जायेगा.
प्लास्टिक से होनेवाली प्रदूषण को कम करने के लिए इसे एक छोटी सी प्रयास बताते हुए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ बदलाव लाते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देने का प्रयास लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें