सिलीगुड़ी : शीघ्र ही बतासी तथा फांसीदेवा में आईटीआई कॉलेज खोला जायेगा. इसके अलावा बागडोगरा एयरपोर्ट का नामकरण किसी महापुरुष के नाम पर करने सहित सिलीगुड़ी को राष्ट्र के महत्वपूर्ण शहर का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस केन्द्र के पास प्रस्ताव रखेगी.
Advertisement
बतासी व फांसीदेवा में खुलेंगे आइटीआइ कॉलेज : गौतम देव
सिलीगुड़ी : शीघ्र ही बतासी तथा फांसीदेवा में आईटीआई कॉलेज खोला जायेगा. इसके अलावा बागडोगरा एयरपोर्ट का नामकरण किसी महापुरुष के नाम पर करने सहित सिलीगुड़ी को राष्ट्र के महत्वपूर्ण शहर का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस केन्द्र के पास प्रस्ताव रखेगी. वहीं आने वाले दिनों में राज्य सरकार की ओर से […]
वहीं आने वाले दिनों में राज्य सरकार की ओर से सिलीगुड़ी व इलाके आसपास के इलाकों में विकास से जुड़े कई काम किये जायेंगे. रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने ये जानकारी दी.
तृणमूल कांग्रेस राज्य में जन संयोग यात्रा निकालने जा रही है. इसको लेकर रविवार को तृणमूल के दार्जिलिंग जिला कार्यालय में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि 18 तारीख के पहले ही उन्हें जन संयोग यात्रा को समाप्त करना होगा.
इसे ध्यान में रखकर नगर निगम के 47 वार्डो में रैली का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को विभिन्न वार्डो से रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बाघाजतिन पार्क में आकर इकट्ठा होंगे. जिसके बाद संयुक्त रुप से मिलकर रैली का आयोजन किया जायेगा.
जो हिलकार्ट रोड के विभिन्न रास्तों की परिक्रमा करेगी. इसके अलावे नक्सलबाड़ी, खोरीबारी, फांसीदेवा सहित कई इलाकों में भी जन संयोग यात्रा का आयोजन किया जायेगा. विकास के मुद्दे को लेकर मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द रवीद्र मंच को चालू करने के साथ बतासी तथा फांसीदेवा में आईटीआई कॉलेज खोला जायेगा.
इसके अलावे अगस्त में पॉलिटेक्निक कॉलेज के नये कैंपस की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए दार्जिलिंग मोड़ से सालुगाढ़ा तक छह लेन के रास्ते का निर्माण कराया जायेगा. मंत्री के अनुसार केन्द्र सरकार कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी से सबसे ज्यादा कर वसूलती है.
लेकिन आज तक सिलीगुड़ी के लिए अलग से कोई पैकेज चालू नहीं किया गया है. इसके विपरीत ब्रह्मपुत्र बोर्ड में बंटवारा करके उसे असम ले जाया गया. आरोप है कि केन्द्र सरकार यहां नदी संरक्षण को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. मंत्री गौतम देव ने बागडोगरा एयरपोर्ट के नाम को किसी महापुरुष के नाम पर करने के लिए केन्द्र सरकार के पास प्रस्ताव देने की बात कही है.
गौतम देव ने बताया कि केन्द्र सरकार बंगाल सरकार को कोई सहयोग नहीं कर रही है. 15 वर्षों से दार्जिलिंग में भाजपा सांसद रहने के बाद आज तक वहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सिलीगुड़ी को उसके अधिकारों से वंचित कर रही है. इसको लेकर तृणमूल आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement