मालदा : ड्रग्स कारोबारियों के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. शनिवार की रात को यह घटना हबीबपुर थानांतर्गत आइहो ग्राम पंचायत के छातियानगाछी इलाके में घटी है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
ड्रग्स कारोबारियों के हमले में तीन घायल
मालदा : ड्रग्स कारोबारियों के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. शनिवार की रात को यह घटना हबीबपुर थानांतर्गत आइहो ग्राम पंचायत के छातियानगाछी इलाके में घटी है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार तीनों […]
वहीं, पीड़ित परिवार के पक्ष से पांच हमलावरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हबीबपुर थाना पुलिस घटना की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गयी है जबकि आरोपी फरार बताये गये हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार घायलों के नाम हैं, निखिल पाल (53), उनकी पत्नी जशोदा पाल (48) और पुत्र निशीथ पाल (21).
जानकारी अनुसार शनिवार की रात इलाके के सात से आठ समाज विरोधी लोग हथियारों से लैस होकर दंपती के घर पर हमला बोला. कमरे में रखे सामान की तोड़फोड़ करने के अलावा उन्होंने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. दंपती और उनके बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से लोग जमा हो गये जिसके बाद हमलावर भाग गये.
जख्मी जशोदा पाल ने बताया कि इलाके के कई युवक ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त हैं. अक्सर उनके घर के सामने ही ड्रग्स का अड्डा जमता था. ड्रग्स को लेकर वहां अजनबी लोग आया करते थे. कई रोज पहले उनके पति और बेटे ने इसका प्रतिवाद किया था.
उसके बाद से ही कारोबारी उन्हें धमकी दे रहे थे. उसके बाद ही बीती रात उन्होंने उन पर जानलेवा हमला बोला. हमलावर नकाबपोश थे जिससे उन्हें पहचाना नहीं जा सका. पीड़ित निशीथ पाल ने बताया कि हमलावरों ने रॉड और हंसुए से पापा पर वार किया. पापा को बचाने में वह और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गये. पुलिस के समक्ष इसकी शिकायत की गयी है.
आइहो ग्राम पंचायत के स्थानीय सदस्य अमृत हालदार ने बताया कि निखिल पाल और उनका परिवार इलाके में संभ्रांत लोगों की श्रेणी में गिने जाते हैं. हमले की जानकारी उन्हें है. इसका हमने तीव्र प्रतिवाद किया है. पुलिस से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी है. वहीं, हबीबपुर थाना सूत्र ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. उनकी पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement