कूचबिहार : नशे की हालत में पोखर में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम विष्णु कांत बर्मन (47) है. शनिवार सुबह घटना तुफानगंज 2 नंबर ब्लॉक के शालबाड़ी इलाके में हुई है. जानकारी मिली है कि वह शालबाड़ी उच्चविद्यालय के गैरशिक्षा कर्मचारी है. जानकारी मिली है कि तुफानगंज के शालबाड़ी इलाके के निवासी विष्णु कांत बर्मन एवं संजीव बर्मन दोनो अच्छे दोस्त थे.
शुक्रवार दोपहर को एक दोनों एक पोखर में स्नान करने गये. दोनों ने वहां पहले शराब पीने के बाद फिर पोखर में तैरने की प्रतियोगिता शुरू की. इसमें दोनों ही डूबने लगा. हालांकि संजीव बर्मन किसी तरह से बाहर निकला लेकिन विष्णु कांत डूब गया. खबर फैलते ही लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन नहीं मिला. शनिवार सुबह पोखर में उसका शव तैरता नजर आया.
घटना की खबर बक्सिरहाट थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने संजीव बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. बक्सिरहाट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.