23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन हाईवे-2 संलग्न इलाके में प्रशासन ने तोड़े कई मकान

अभियान के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए विशाल पुलिस बल की थी तैनाती बागडोगरा : दार्जिलिंग जिलाशासक के निर्देश पर बागडोगरा एशियन हाईवे-2 संलग्न इलाके में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए इलाके में विशाल पुलिस […]

अभियान के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए विशाल पुलिस बल की थी तैनाती

बागडोगरा : दार्जिलिंग जिलाशासक के निर्देश पर बागडोगरा एशियन हाईवे-2 संलग्न इलाके में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए इलाके में विशाल पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
गुरुवार को 11 बजे नक्सलबाड़ी के बीडीओ बापी धर, बीएलआरओ दावा लेंबु शेर्पा, ट्रैफिक एसीपी प्रवीर मंडल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी के साथ कब्जा मुक्त कराने पहुंचे. इस दौरान बीडीओ बापी धर ने हैन्ड माइक के माध्यम से लोगों को घर खाली करने की अपील की. जिसके बाद स्थानीय तृणमूल नेता आशीष दे के वकील दीपतेंदु साहा ने काम को बंद करने के लिए हाईकोर्ट का एक नोटिस पेश किया.
लेकिन प्रशासन की ओर से उस नोटिस को कोई महत्व ना देते हुए तोड़फोड़ का काम जारी रहा. आशीष के घर को तोड़ने के बाद प्रशासन ने उसी इलाके के रिटायर्ड सेनाकर्मी बाबू थापा की बिल्डिंग पर हथौड़ा चलाया. इस दौरान बाबू थापा तथा उनकी पत्नी मीरा थापा ने बताया कि दाग नंबर 538 पर उनकी ढ़ाई कट्ठा जमीन है. उनका आरोप है कि प्रशासन की ओर से बिना किसी नोटिस के ही उनके घर को तोड़ा जा रहा है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद महकामा शासक के निर्देश पर उनके घर को तोड़ने का काम बंद कर दिया गया.
इस विषय पर बीडीओ बापी धर ने बताया कि अगला निर्देश मिलने तक काम को बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि बुड़ीनदी के उपर दाग नंबर 534, 538, 522, 523 सभी सरकारी जमीन है. डीएम के निर्देश पर ही वे इलाके को कब्जा मुक्त कराने के लिए आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें