आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में छह जून से बारह जून तक अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह की शुरुआत छह जून को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाकर की. इस अवसर पर आद्रा नार्थ बुकिंग कार्यालय से आद्रा के पश्चिमी छोर स्थित समपार फाटक तक पदयात्रा निकाली गई. इसमें मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक धनेश्वर मोहन्ता के साथ-साथ आद्रा मंडल के अन्य शाखा अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.
आद्रा स्टेशन और जयचण्डी पहाड़ स्टेशन पर फाटक खुला रहने पर फाटक से गुजरने वाले लोगों को सावधान तथा सतर्क रहने के संबंध में नुक्कड़ नाटक की गई. चेतावनी भी दी गई कि कार्यरत गेटमैन के काम में हस्तक्षेप न करें, बंद फाटक को बलपूर्वक खोलने की कोशिश न करें और रेलवे के फाटक को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास न करें अन्यथा दंड के भागी हो सकते हैं.
वरिष्ठ सेक्शन इजीनियर/रेलपथ, स्टेशन प्रबंधक, वरिष्ठ सेक्शन इजीनियर/ सिगनल, मुख्य मंडल परिवहन निरीक्षक, रेल सुरक्षा बल, मुख्य लोको निरीक्षक तथा अन्य रेल कार्मिकों ने लोगों को संरक्षा के संबंध में परामर्श दिया. बताते चलें कि मंडल के आद्रा- चाण्डिल, आद्रा- मेदिनीपुर, आद्रा-गोमो, आद्रा-आसनसोल, पुरुलिया-कोटशिला- बोकारो सेक्शन, बांकुड़ा-मशाग्राम सेक्शन में कुल 288 प्रहरी युक्त समपार फाटक हैं. पूरे मंडल में कोई भी समपार फाटक प्रहरी रहित नहीं है.
अतः संरक्षा के मद्देनजर मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर सड़क उपयोग करनेवाले लोगों को परामर्श दिया गया. समपार को पार करते समय मोबाइल फोन, हेडफोन आदि का उपयोग न करें. इन सबके अलावा रेलगाड़ी के लोको पायलटों को परामर्श दिया गया कि समपार फाटक की ओर जाते समय अपने ट्रेन की सीटी बार -बार बजाएं. अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह छह से बारह जून तक मनाया जाएगा. इस अवधि के दौरान और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.