28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में चोरी करती सिलीगुड़ी की दो महिलाएं गिरफ्तार

बालुरघाट : ग्राहक बनकर बालुरघाट में एक कपड़े की दुकान में चोरी करती हुईं सिलीगुड़ी की दो महिलाएं रंगे हाथों पकड़ी गयीं. घटना में हजारों रुपये के कपड़े चोरी होने से बच गये. पुतुल छेत्री (41) व सुशीला देवी महतो (45) नामक महिलाओं को बालुरघाट थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की […]

बालुरघाट : ग्राहक बनकर बालुरघाट में एक कपड़े की दुकान में चोरी करती हुईं सिलीगुड़ी की दो महिलाएं रंगे हाथों पकड़ी गयीं. घटना में हजारों रुपये के कपड़े चोरी होने से बच गये. पुतुल छेत्री (41) व सुशीला देवी महतो (45) नामक महिलाओं को बालुरघाट थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.जानकारी मिली है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट सहित विभिन्न इलाके की दुकानों में इनदिनों चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे.

आरोप है कि मंगलवार दोपहर को बालुरघाट शहर के साहेब कचहरी इलाके के एक कपड़े की दुकान में दो महिलाएं कपड़ा खरीदने के बहाने घुसीं. एक के बाद एक कपड़ा देख रही थीं, लेकिन उन्हें कोई कपड़ा पसंद नहीं आ रहा था. इधर दुकान मालिक शुभेंदु मालाकार को शक हुआ कि कपड़े का ढेर कम हो रहा है.

तुरंत महिलाओं का बैग चेक किया गया. उनके बैग से साड़ी सहित अन्य कपड़े भी बरामद हुए. घटना से आसपास के लोग जुटने लगे. खबर पुलिस को दी गयी. बालुरघाट थाना पुलिस ने महिलाओं को चोरी के कपड़े सहित हिरासत में ले लिया है. उनके पास से हजारों रुपये की साड़ियां व अन्य कपड़े बरामद हुए.

दुकान मालिक शुभेंदु मालाकार ने बताया कि महिलाओं को कोई कपड़ा पसंद नहीं हो रहा था. लेकिन कपड़े का ढेर कम हो रहा था. महिलाओं का बैग तलाशने पर उनकी दुकान के साथ ही अन्य दुकानों से चुराये गये कपड़े भी बरामद हुए हैं. उनकी दुकान से चार हजार रुपए की सामग्री चोरी की गयी थी. बालुरघाट थाना आइसी जयंत दत्त ने कहा कि दोनों आरोपी सिलीगुड़ी के एनजेपी इलाके की निवासी हैं. उनलोगों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें