सिलीगुड़ी: हर साल की भांति इस साल भी सावन के महीने में देश के कोने-कोने से कांवर लेकर श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम (देवघर) पहुंच रहे हैं एवं बाबा वैद्यनाथ को श्रद्धा भक्ति से जल अर्पित कर रहे हैं. इस साल भी दूसरी जगहों की तरह सिलीगुड़ी से भारी संख्या में कांवरियों की रवानगी शुरू हो गई है.
प्रेस कर्मियों का एक दल बाबाधाम के लिए रवाना होने जा रहा है. पिछले कई वर्षो से प्रेस कर्मियों का तीर्थयात्री दल कांवर लेकर बाबाधाम जा रहा है. अन्य आम कांवरियों की तुलना में इनके कार्यकलापों में कुछ भिन्नता होती है.
प्रेस बम पार्टी के अध्यक्ष पत्रकार कमल गोठी के नेतृत्व में प्रेस बम पार्टी द्वारा बैद्यनाथ धाम के रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविरों का आयोजन किया जाता है, जो पत्रकारों की सेवा भावना एवं धार्मिक आस्था का परिचायक है. इस बार प्रेम बम पार्टी में प्रेस कर्मियों के अलावा राजीव गोठी, प्रेस बम पार्टी के सचिव नमित गोठी, अमित कुंडलिया, इन्दर शर्मा, पी अग्रवाल, सुदीप सरकार, मिठू, विजय शर्मा , आर. अग्रवाल, अशोक घोष शामिल हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बोलबम सेवा समिति शिविर, सूरजपुर से पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गोयल, संतोष पालीवाल एवं अन्य सदस्य व महिलाएं शामिल हैं, जो रास्ते में सेवा शिविर लगाकर कांवरियों को नि:शुल्क खाने-पीने की पूरी व्यवस्था , नींबू पानी, जलजीरा, शर्बत, दवाइयां, दूध, चाय के साथ-साथ नाश्ता एवं विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. प्रेम बम पार्टी में कांवरियों का बड़ा दस्ता शामिल है.
कमल गोठी ने बताया कि इस बार प्रमुख तीन स्थानों में सेवा शिविर लगाये जायेंगे. इनमें पहला शिविर जलेबिया मोड़ पर पूर्णिया धर्मशाला में लगाया जायेगा. धर्मशाला की व्यवस्था सुमित जी करते हैं. दूसरा शिविर सुईया के पार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में कांवरिया सेवा संघ के शंकर लाल बांका के कैम्प में आयोजित हो रहा है. इंद्रावरन में नथमल धर्मशाला में सारी व्यवस्था है और पूरे बाबाधाम के रास्ते में टैंकरों से शुद्ध पेयजल और खाने की भी व्यवस्था है. तीसरा शिविर इंद्रावन में आसाम बंगाल कांवरिया सेवा समिति में लगेगा.