प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैफिक पुलिस को घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार
जलपाईगुड़ी : मरीज को ले जाते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक 10 चक्का ट्रक से टकरा गयी, जिससे कार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये हैं. चालक को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अन्य दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धूपगुड़ी थाना ट्रैफिक पुलिस अचानक बीच सड़क पर ट्रक को रोककर उसके कागजात देखने लगी. इधर अचानक ट्रक के रुक जाने से पीछे आ रही एक कार ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
जानकारी के अनुसार, प्रशांत राय अपनी मां को रानीरहाट इलाके से धूपगुड़ी इलाज के लिए लेकर जा रहा था. तभी धूपगुड़ी बस टर्मिनस इलाके के एशियन हाइवे पर पुलिस द्वारा रोके गये ट्रक को कार ने धक्का मार दिया. घटना में कार चालक अमूल्य राय (32), यात्री प्रशांत राय (25) व उसकी मां अनीमा राय (53) जख्मी हो गये.
दुर्घटना के कारण एशियन हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पाकर दमकल व धूपगुड़ी थाना पुलिस मौके पहुंची. पुलिस व दमकल कर्मियों ने जख्मी लोगों को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. कार चालक की गंभीर हालत देखते हुए उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के लिए पूरी तरह से ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने अचानक बीच सड़क पर ट्रक को रोक दिया. इससे पीछे आने वाली कार को संभलने का मौका नहीं मिला व वह जाकर आगे वाली गाड़ी से टकरा गया.