मालदा : दादाजी का हाथ पकड़ कर घर लौटने के क्रम में ट्रक के धक्के से पांच वर्षीय सुजय सरकार की मौत हो गयी. यह सड़क हादसा आज सुबह 10 बजे रतुआ थाना अंतर्गत बाहाराल गांव में हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिपूर्ति व इलाके में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग में कमलपुर गांव के निकट मालदा-रतुआ सड़क पर पथावरोध कर प्रदर्शन किया.
पथावरोध में मालदा के जिला शासक शरद द्विवेदी भी फंस गये. जिला शासक को सामने पाकर आंदोलनकारियों ने जमकर अपना गुस्सा उतारा. जिला शासक गाड़ी से उतर कर इलाके में ट्रैफिक पुलिस तैनात व मृत बच्चे के परिवार को क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया.