हेलीकॉप्टर लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति
Advertisement
सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की जनसभा रद्द
हेलीकॉप्टर लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति सिलीगुड़ी : हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं देने के कारण आखिरकार सिलीगुड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा रद्द कर दी गई है. राहुल गांधी कल 14 तारीख को दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे. […]
सिलीगुड़ी : हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं देने के कारण आखिरकार सिलीगुड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा रद्द कर दी गई है. राहुल गांधी कल 14 तारीख को दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे. इस जनसभा का आयोजन दार्जिलिंग मोड़ के निकट दागापुर मैदान में किया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष को सिलीगुड़ी पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरना था.
यहीं से राहुल गांधी सड़क मार्ग से करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर दागापुर मैदान पहुंचते. जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा लोकसभा उम्मीदवार शंकर मालाकार ने भी इस बात की पुष्टि की है. श्री मालाकार ने बताया है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण आखिरकार राहुल गांधी की जनसभा रद्द कर दी गई.
उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार तथा चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि कल अंतिम क्षणों में जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इतने कम समय में किसी दूसरे स्थान पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा पाना संभव नहीं है, क्योंकि इतनी जल्दी जगह खोजना, हेलीपैड तैयार करना एवं प्रशासन से मंजूरी लेना संभव नहीं है. इस बीच, राहुल गांधी की जनसभा रद्द होने के बाद कांग्रेस अन्य हेवीवेट नेताओं को बुलाने की तैयारी में जुटी है.
कई हेवीवेट नेताओं का आगमन भी शुरू हो गया है. कल शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री नगमा, नक्सलबाड़ी एवं खोरीबाड़ी इलाके में जनसभाओं को संबोधित कर गई थीं. 16 तारीख को सचिन पायलट सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह यहां कांग्रेस के चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके अलावा गुलामनबी आजाद एवं कांग्रेस के और भी कई बड़े नेताओं को सिलीगुड़ी लाने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement