इस्लामपुर : तीसरी कक्षा की छात्र की सड़क हादसे में मौत से उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का श्रीकृष्णपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मृत छात्र का नाम महसीन खातुन है. वह आठ साल की थी. वह श्रीकृष्णपुर प्राथमिक विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्र थी. वह स्कूल से 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से घर लौट रही थी.
उसी दौरान सिलीगुड़ी से रायगंज जा रही एक निजी बस एक ट्रक को ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित हो गयी और बच्ची को धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित जनता ने बस में व्यापक रूप से तोड़फोड़ की. साथ ही 31 नंबर सड़क को जाम कर दिया. खबर मिलते ही इस्लामपुर से विराट पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची व इलाके के लोगों के साथ बातचीत कर स्थिति को स्वाभाविक किया. पथावरोध के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से निजी बसों को चलाया जाता है. जिस कारण बार बार दुर्घटनाएं घट रही है. घातक बस समेत चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भेज दिया है. बच्ची की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.