28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी और बारिश से तीन घर क्षतिग्रस्त, एक महिला जख्मी

जलपाईगुड़ी/नागराकाटा : रविवार को आंधी-पानी से जलपाईगुड़ी जिले का एक हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाकों से ओले पड़ने की भी खबर है. आज तड़के से लेकर करीब दस बजे सुबह तक लगातार बारिश से डुवार्स के हाट-बाजार प्रभावित हुए हैं. वहीं, धूपगुड़ी के कालीरहाट में एक घर पर पेड़ गिरने से एक […]

जलपाईगुड़ी/नागराकाटा : रविवार को आंधी-पानी से जलपाईगुड़ी जिले का एक हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाकों से ओले पड़ने की भी खबर है. आज तड़के से लेकर करीब दस बजे सुबह तक लगातार बारिश से डुवार्स के हाट-बाजार प्रभावित हुए हैं.

वहीं, धूपगुड़ी के कालीरहाट में एक घर पर पेड़ गिरने से एक महिला जख्मी हुई हैं. उधर, बारिश से चाय बागानों में उत्साह का माहौल है.
उम्मीद की जाती है कि अगले कुछ दिन धूप हो तो चाय की फसल अच्छी हो सकती है. मिली जानकारी अनुसार मेटेली, नागराकाटा और बानरहाट इलाकों में तीन घंटे तक लगातार बारिश की खबर है. हालांकि इन इलाकों में ओले पड़ने की खबर नहीं है.
धूपगुड़ी के कालीरहाट इलाके में तूफान से एक विशाल पुराना बरगद का पेड़ गिर जाने से तीन घर ध्वस्त हो गये. एक टोटो भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस दौरान एक महिला मणिबाला को जख्मी हालत में धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है. मौसम की खराबी से मालबाजार में साप्ताहिक हाट सुनसान रहे और यहां तक कि पर्यटक भी दिखायी नहीं दिये.
माल ब्लॉक अंतर्गत डामडिम, रांगामाटी, तेसीमला इलाके में भारी वर्षा हुई है. वहीं, माल ब्लॉक के बीडीओ विमान चंद्र दास ने कहा कि नुकसान की कोई खबर नहीं है. उदलाबाड़ी में तूफान के साथ ओले भी पड़े हैं. उदलाबाड़ी हाट व्यवसायी समिति के सचिव राजीव दे सरकार ने बताया कि आंधी-पानी से दुकानदारों के सामान नष्ट हुए हैं. ग्राहक भी नदारद थे.
उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत विभिन्न इलाकों में पेड़ों के धराशायी होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. मयनागुड़ी में आंधी के साथ बारिश भी हुई है. सुबह से आकाश में काले बादल छाये हुए थे. मौसम प्रतिकूल होने से चुनाव प्रचार भी नहीं हुआ. स्थानीय किसानों ने बताया कि बारिश में भींगने से निकाले गये आलू के सड़ने का अंदेशा है.
उधर, चाय बागान इलाकों में कहीं से ओले गिरने की खबर नहीं है. बारिश के चलते बागानों में सिंचाई का खर्च बचा. चाय बागानों के संगठन टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के डुवार्स सचिव राम अतवार शर्मा ने बताया कि बागानों के लिये यह प्रकृति का वरदान है. डीबीआईटीए के सचिव सुमंत गुहाठाकुरता ने कहा कि इस बारिश का लाभ अप्रैल में दिखेगा. लेकिन इसके लिये कई रोज तक धूप खिलनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें