17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजिस्ट्रेट की कार ने छात्र को रौंदा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक रेलवे मजिस्ट्रेट की कार द्वारा एक छात्र को रौंदे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मजिस्ट्रेट जख्मी छात्र को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा कर फरार हो गया. छात्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 के देशबंधुपाड़ा […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक रेलवे मजिस्ट्रेट की कार द्वारा एक छात्र को रौंदे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मजिस्ट्रेट जख्मी छात्र को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा कर फरार हो गया. छात्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 के देशबंधुपाड़ा इलाके में आज सुबह करीब 11.30 बजे घटित हुई. जख्मी छात्र की शिनाख्त डेजी प्रसाद के रूप में हुई है.

वह देशबंधुपाड़ा स्थित हिन्दी हाईस्कूल (मॉर्निग वर्क) की ग्यारहवीं की छात्र है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डेजी स्कूल से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्थित इंडियन ऑयल कोरपोरेशन (आईओसी) डिपो के नजदीक अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान ब्लू रंग की एक कार (डब्ल्यूबी 02एडी/3103) काफी तेज रफ्तार में शहर की ओर जा रही थी, जो अचानक अनियंत्रित हो गयी और छात्र डेजी प्रसाद को रौंद दिया. कार को मजिस्ट्रेट खुद ड्राइव कर रहे थे और उनकी बगल वाली सीट पर उनकी पत्नी सवार थी. हादसे के बाद मजिस्ट्रेट कार के साथ भागने की कोशिश में थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया.

आक्रोशित लोगों के कहने पर जख्मी छात्र को मजिस्ट्रेट ने खुद अपने कार से सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा कर कार के साथ फरार हो गये. चश्मदीद गवाह सुमीत कर्मकार ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित लोगों के कारण पहले मजिस्ट्रेट ने छात्र के इलाज का समुचा खरचा उठाने का वादा किया था, लेकिन वे मौका देखकर अस्पताल से फरार हो गये. छात्र की नाजुक हालत के मद्देनजर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में परिजनों ने छात्र को गैर-सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया. वहीं खबर की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर विकास कांति दे ने बताया कि दोनों पक्षों मजिस्ट्रेट एवं जख्मी छात्र की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें