मालदा : अवैध रिश्ते को लेकर आपत्ति करने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया है. इस तरह का आरोप खुद आरोपी की बेटी ने अपने पिता पर लगाया है. यह सनसनीखेज घटना रविवार की रात को यह घटना मानिकचक थानांतर्गत नूरपुर ग्राम पंचायत के ब्राह्मणग्राम में […]
मालदा : अवैध रिश्ते को लेकर आपत्ति करने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया है. इस तरह का आरोप खुद आरोपी की बेटी ने अपने पिता पर लगाया है. यह सनसनीखेज घटना रविवार की रात को यह घटना मानिकचक थानांतर्गत नूरपुर ग्राम पंचायत के ब्राह्मणग्राम में हुई है.
घटना के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के संदेह में आरोपी पति ताफिजुल शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्र ने मृतका का नाम सानहुरी बीबी (48) बताया है. मानिकचक थाने के आईसी देवव्रत चक्रवर्ती ने शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि ताफिजुल शेख के साथ 20 साल पहले सानजुरी बीबी का सामाजिक रीति से विवाह हुआ था. फिलहाल उनके तीन बेटे और एक बेटी है. तीनों बेटे अन्य राज्य में काम करते हैं. बेटी स्थानीय स्कूल की छात्रा है. परिवारवालों का आरोप है कि पिछले कई साल से ताफिजुल शेख का उनके साले की पत्नी से अवैध रिश्ता कायम हो गया था. इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद लगा रहता था. यहां तक कि गांववालों को भी सानजुरी बीबी ने इसकी जानकारी दी थी.
मृत महिला की बेटी खुशनारा खातून ने बताया कि उनके पिता का उनकी मामी के साथ अवैध रिश्ता था. वह बीच बीच में कहते थे कि मामी से शादी करेंगे. इसको लेकर मां व पिता में विवाद होते रहता था. रविवार की रात को देखा कि उनकी मां सोने वाले कमरे की बिस्तर पर पड़ी हुई है. पिताजी ने कहा कि उसकी मां मर गयी है. लेकिन उसे संदेह है कि पिताजी ने शायद उसकी मां की हत्या कर दी है.