सिलीगुड़ी: तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला करने के मामले में बीते महीने भर से फरार कांग्रेस के युवा नेता मनोज अग्रवाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गये. बीती रात भक्तिनगर थाना की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस्कॉन रोड इलाके में मुहिम चलाकर एक आवासीय मकान में छुपे बैठे मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
पुलिस ने आज मनोज को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत अरजी खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. खबर की पुष्टि करते हुए भक्तिनगर थाना के ओसी टीएस नाथ ने बताया कि मनोज पर करीब महीने भर पहले इस्कॉन रोड निवासी बेंगाई कुमार नामक एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. घटना के बाद से ही मनोज फरार था. बीती रात को एक खुफिया जानकारी पुलिस को मिली कि फरार मनोज इस्कॉन रोड में अपने ही किसी परिचित के घर में छुपा हुआ है.
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुहिम चलायी और उस मकान से मनोज को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि गिरफ्तार मनोज कांग्रेस के फुलबाड़ी-डाबग्राम युवा कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष है. इसके खिलाफ करीब महीने भर पहले तृणमूल के नेता बेंगाई कुमार ने भक्तिनगर थाना में जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था. मनोज पर आरोप है कि वह अपने कुछ गुण्डों को साथ लेकर इस्कॉन रोड में एक रात को बेंगाई पर उसके घर के पास ही धारदार हथियारों से हमला किया था. इस हमले में बेंगाई व उसका एक साथी बुरी तरह जख्मी हुए थे और सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल की इस गिरफ्तारी से जहां तृणमूल कांग्रेस में खुशी का माहौल है, वहीं कांग्रेस खेमे में तृणमूल एवं पुलिस प्रशासन को लेकर काफी रोष व्याप्त है.