23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजी भगवान जगन्नाथ की जय-जयकार

रानीगंज : सियारसोल राज परिवार द्वारा 125 वर्ष प्राचीन रथ पूजा इस बार भी रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुयी. परंपरा के अनुसार पीतल के बने रथ को नयी राजबाड़ी से पुरानी राजबाड़ी तक खींचकर ले जाया गया. इस अवसर पर सियारसोल राज परिवार के वंशज विदूल नाथ मालिया, विधायक सोहराब अली, टीएमसी प्रदेश […]

रानीगंज : सियारसोल राज परिवार द्वारा 125 वर्ष प्राचीन रथ पूजा इस बार भी रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुयी. परंपरा के अनुसार पीतल के बने रथ को नयी राजबाड़ी से पुरानी राजबाड़ी तक खींचकर ले जाया गया. इस अवसर पर सियारसोल राज परिवार के वंशज विदूल नाथ मालिया, विधायक सोहराब अली, टीएमसी प्रदेश सदस्य कंचन तिवारी, पार्षद हीना खातून, निर्मल पाल, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति डॉ सेनापति मंडल तथा हजारों भक्त उपस्थित थे.
रथ यात्रा के साथ सियारसोल स्पोटर्स एंड कलचरल एसोसियेशन ने मेला का भी आयोजन किया. मालूम हो कि पूर्व में यहां पर काठ के बने पीतल के रथ की पूजा की जाती थी पर बीते 125 वर्ष पूर्व काठ के रथ के जल जाने पर पी नाथ मालिया की पुत्री की पहल पर पीतल का रथ बनाकर पूजा अर्चना की गयी. सात दिन पश्चात रथ को पुरानी राजबाड़ी से खींचकर नयी राजबाड़ी में पुन: लाया जाता है. रानीगंज के खांडकुली स्थित केजी लेन से अशोक मिश्र, प्रदीप साव, रेखा मिश्र के तत्वावधान में रथ यात्रा निकाली गयी.
श्रद्धा से खींचा रथ
दुर्गापुर : औद्योगिक शहर दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह व श्रद्धा के साथ रथ खींचे. रिमझिम बारिश के बावजूद रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं भी भारी देखी गयी. श्रद्धालुओं ने रथयात्रा के मौके पर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. शहर में रथ को भव्य रूप से सजा कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्ति स्थापित की गयी थी. डीएसपी के सीइओ पीके सिंह ने रस्सी खींच कर रथ यात्रा का उद्घाटन किया गया.
मौके पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ की रस्सी खींच कर पुण्य के भागीदार बने. रथ पूरे इस्पात शहर की परिक्रमा करते हुए चित्रलय मेला मैदान के समक्ष पहुंची. चित्रलय में मेला का आयोजन किया गया है, जो उल्टा रथ यात्रा तक चलेगी. दुर्गापुर के विधाननगर इलाके में मामड़ा बाजार इलाके में भी रथयात्राा के मौके पर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया. दुर्गापुर इस्पात शहर के इस्कॉन मंदिर में भी रथ यात्राा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस्पात शहर के सी-जोन स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा के मौके पर रथ को भव्य रूप से सजाया गया था. यहां भी मेले का आयोजन किया गया.
रथ यात्रा धूमधाम से
आद्रा. पुरुलिया जिले में रविवार को हर्षोल्लास के साथ रथ यात्राा मनाया जा रहा है. जिले के विभिन्न हिस्सों में दोपहर से ही भगवान जग्रन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र को रथ पर बैठा कर शहर की परिक्रमा करायी गयी. रथ की रस्सी खींचने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पुरुलिया शहर का सबसे पुराना पीतल का महारथ को श्रद्धालुओं के साथ ही ट्रैक्टर लगा कर खींचा जा रहा है. इस दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गये.
अंडाल में रथ की धूम
अंडाल. अंडाल थाना के काजोड़ा गांव से रथयात्रा निकाली गयी. रथ काजोड़ा काल अग्नि मंदिर तक आयी. रथयात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. उखड़ा हाड़ा परिवार की प्राचीन पीतल की रथ निकली गयी, जो नेताजी स्कूल मोड़ तक गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें