19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन की दी धमकी

अब महकमा निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर अलीपुरद्वार : जलपाईगुड़ी जिले से अलग होकर नया जिला बनने वाले अलीपुरद्वार के विभिन्न ब्लॉकों के लोगों ने महकमा गठन की मांग तेज कर दी है. नवगठित अलीपुरद्वार जिले में आठ ब्लॉक हैं जिनमें से फालाकाटा तथा मदारीहाट को महकमा बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया […]

अब महकमा निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर

अलीपुरद्वार : जलपाईगुड़ी जिले से अलग होकर नया जिला बनने वाले अलीपुरद्वार के विभिन्न ब्लॉकों के लोगों ने महकमा गठन की मांग तेज कर दी है. नवगठित अलीपुरद्वार जिले में आठ ब्लॉक हैं जिनमें से फालाकाटा तथा मदारीहाट को महकमा बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि अलीपुरद्वार जिले के औपचारिक घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया था कि आने वाले दिनों में नये जिले के अंदर किसी भी ब्लॉक को महकमा का दर्जा दिये जाने की कोई योजना नहीं है.

उसके बावजूद फालाकाटा तथा मदारीहाट के लोग महकमा बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए दोनों ही ब्लॉकों में अलग से नये संगठन का गठन भी कर लिया गया है. मदारीहाट तथा फालाकाटा में महकमा दावी अदाय मंच का गठन किया गया है. अपनी मांग को लेकर दोनों ही मंच के नेताओं ने अलीपुरद्वार की जिला शासक एलिस वेज तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन देने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में नवनियुक्त जिला शासक एलिस वेज का कहना है कि जिला या फिर महकमा बनाने का निर्णय राज्य सरकार का है.

इस मामले में जिला प्रशासन के बश में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कह दिया है कि नये महकमे के गठन की उनकी कोई योजना नहीं है. इसके बावजूद अगर कोई आंदोलन करता है, तो उसका कोई विशेष लाभ होने की उम्मीद नहीं है. दूसरी तरफ मदारीहाट महकमा दावी अदाय मंच के अध्यक्ष सुशील दास ने कहा है कि अलीपुरद्वार जिले के अधिकांश पर्यटन स्थल मदारीहाट ब्लॉक में स्थित है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा भी है कि नये जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये जाएंगे. स्वाभाविक तौर पर यदि मदारीहाट को महकमा बनाया जाता है तो ममता बनर्जी के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने संबंधी प्रयास को नया बल मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मदारीहाट में आदिवासियों की जनसंख्या काफी है और यह ब्लॉक पिछड़ा हुआ ब्लॉक है.

यदि इस ब्लॉक को महकमा का दर्जा दिया जाता है तो यहां ढांचागत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी और स्वाभाविक तौर पर इस पूरी इलाके का विकास हो सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि मदारीहाट के महकमा बनाये जाने से फालाकाटा तथा कालचीनी ब्लॉक के लोगों को भी लाभ होगा. श्री दास ने आगे कहा कि मदारीहाट में 22 चाय बागान हैं. इसके अलावा फालाकाटा तथा कालचीनी ब्लॉक के लोग चाहते हैं कि मदारीहाट को महकमा का दर्जा मिले. उन्होंने इस दिशा में शीघ्र पहल नहीं किये जाने की स्थिति में आंदोलन की धमकी दी है.

दूसरी तरफ फालाकाटा महकमा दावी अदाय मंच के सचिव बिमल लोध राय ने भी कहा है कि फालाकाटा में महकमा हेतु आवश्यक ढांचागत सुविधाएं हैं. यहां कम्युनिटी हॉल, दमकल केन्द्र आदि पहले से ही है. इसके अलावा यहां मंडी हाउस तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का काम भी चल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार ने यहां नगरपालिका के गठन की भी बात कही है. स्वाभाविक तौर पर फालाटाका को महकमा का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने भी अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन की धमकी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें