28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट : बाढ़ पीड़ितों को मिली क्षतिपूर्ति व अन्य सुविधाएं

बालुरघाट : पिछले साल दक्षिण दिनाजपुर जिले में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार ने क्षतिपूर्ति प्रदान की है. गुरुवार को गंगारामपुर ब्लॉक प्रशासन और गंगारामपुर पंचायत समिति के संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन ने ये सुविधायें प्रदान की गयीं. ब्लॉक ऑफिस में आज दोपहर 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य […]

बालुरघाट : पिछले साल दक्षिण दिनाजपुर जिले में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार ने क्षतिपूर्ति प्रदान की है. गुरुवार को गंगारामपुर ब्लॉक प्रशासन और गंगारामपुर पंचायत समिति के संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन ने ये सुविधायें प्रदान की गयीं.

ब्लॉक ऑफिस में आज दोपहर 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से गंगारामपुर के बीडीओ विश्वजीत टैंग, ज्वाइंट बीडीओ सुव्रत श्यामल, गंगारामपुर पंचायत समिति के सभापति कालीपद सरकार, गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्रा की उपस्थिति रही. बैठक में पंचायत समिति के कार्याध्यक्ष और गंगारामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे.

प्रशासनिक सूत्र के अनुसार कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण वाली पेंशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रकल्प, रुपश्री, कन्याश्री, शिक्षाश्री, गीतांजलि व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किये गये. लाभुकों को सुविधा के साथ मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश और प्रमाणपत्र भी दिये गये.
कार्यक्रम में विगत बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों व फसलों के लिये 8165 को सहायता राशि दी गयी. 60 लोगों को प्रमाणपत्र दिये गये. इस बीच जिले के 500 प्रभावितों के बैंक खाते में सरकार ने क्षतिपूर्ति के लिये 3600 रुपए जमा करा दिये हैं. धीरे धीरे अन्य प्रभावितों को भी इस तरह की नकद सहायता दी जायेगी. बाद में अनुदान राशि मिलने पर गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त 4366 और आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त 9463 को मदद दी जायेगी. यह जानकारी गंगारामपुर के ज्वाइंट बीडीओ सुव्रत श्यामल ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें