17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागराकाटा : परीक्षार्थियों को बांटे पानी, कलम व चॉकलेट

नागराकाटा : माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित संत मैरिस बोर्डिग स्कूल में माध्यमिक परीक्षार्थियों के बीच पानी, कलम और चॉकलेट का वितरण किया गया. परीक्षार्थियों को ये सुविधा नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद की ओर से की गयी. नागराकाटा तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक सभापति प्रवीण सिंह झा ने बताया […]

नागराकाटा : माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित संत मैरिस बोर्डिग स्कूल में माध्यमिक परीक्षार्थियों के बीच पानी, कलम और चॉकलेट का वितरण किया गया. परीक्षार्थियों को ये सुविधा नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद की ओर से की गयी.

नागराकाटा तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक सभापति प्रवीण सिंह झा ने बताया कि हमलोगों ने ब्लॉक के विभिन्न चाय बागानों से आए हुए विद्यार्थियों के बीच पानी, चॉकलेट और कलम का वितरण किया.

इस दौरान लगभग 250 विद्यार्थियों के बीच यह वितरण किये जाने की बात कही गयी है. मंगलवार को भी हमलोगों ने नागराकाटा बंगला हाई स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया था. माध्यमिक परीक्षा के विद्यार्थियों के जीवन की यह बड़ी परीक्षा होती है. सभी के मन में परीक्षा को लेकर एक भय रहता है.

परीक्षा के पहले विद्यार्थियों के मन से डर को हटाने के लिये, साथ में दूर दराज से परीक्षा देने के लिए आने वालों परीक्षार्थियों के लिये यह कार्यक्रम आयोजित करने की बातें कही. विद्यार्थियों के लिए आयोजित सहयोग शिविर में प्रवीण सिंह झा के अलावा युवा नेता मुबीन हुसैन, चंपागुड़ी अंचल सभापति रमेश तिकीं, अमित उरांव एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें