दिनहाटा : दिनहाटा पंचायत समिति के अध्यक्ष के कक्ष में दो तृणमूल नेता एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आये. घटना मंगलवार को दिनाहाट-1 ब्लॉक बीडीओ कार्यालय परिसर में घटी है. कार्यालय परिसर में उपस्थित दोनों नेताओं के समर्थकों तक बात पहुंचते ही माहौल गर्मा गया. अंत में पुलिस बुलाकार मामले की शांत किया गया. हालांकि दोनों नेताओं ने हाथापाई से इंकार कर दिया है दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नूर आलम हुसैन व तृणमूल युवा दिनहाटा शहर ब्लॉक अध्यक्ष अजय राय के बीच हाथापाई हुई है.
हालांकि तृणमूल के दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने घटना को अस्विकार कर दिया. उन्होने कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष के कमरे में चर्चा हुई है. कोई हाथापाई की घटना नहीं घटी है. आजय राय ने कहा कि समिति के अध्यक्ष के साथ मीटिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन किसी गड़बरी की बात से उन्होंने भी इंकार कर दिया.
जानकारी मिली है कि पंचायत समिति के कुछ सदस्यों को लेकर दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति अध्यक्ष मफिजुल हक ने अपने चेंबर में मीटिंग बुलाया था. उस समय ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन व युवा शहर ब्लॉक अध्यक्ष अजय राय अलग अलग जा धमके. पंचायत समिति के अध्यक्ष के कक्ष में दाखिल होते ही दोनों ने आपस में भिड़ गये.
मीटिंग में उपस्थित लोगों ने बताया कि विवाद के बीच दोनों नेताओं में हाथापाई शुरू हो गयी. खबर बाहर फैलते ही बाहर खड़े दोनों के समर्थकों में तनाव शुरू हो गया. बाद में पुलिस पहुंचकर दोनों पक्ष के समर्थकों को वहां से हटाया.