गंगारामपुर : गंगारामपुर के धलदिघी पुरानपाड़ा मेंप्राचीन पीर के मजार पर मेले का शुभारंभ हो गया. शनिवार देर शाम गंगारामपुर नगरपालिका चेयरमैन प्रशांत मित्र ने मजार शरीफ में दुआ प्रार्थना कर मेले का शुभारंभ किया. इस मेले में पूरे दक्षिण दिनाजपुर सहित उत्तरबंगाल के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पहुंचते है. […]
गंगारामपुर : गंगारामपुर के धलदिघी पुरानपाड़ा मेंप्राचीन पीर के मजार पर मेले का शुभारंभ हो गया. शनिवार देर शाम गंगारामपुर नगरपालिका चेयरमैन प्रशांत मित्र ने मजार शरीफ में दुआ प्रार्थना कर मेले का शुभारंभ किया. इस मेले में पूरे दक्षिण दिनाजपुर सहित उत्तरबंगाल के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पहुंचते है. मेले में पीर मजार के पास ही हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है.
एक महीने के लिए इस मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने लग रही है. मनोरंजन के लिए अस्थायी सिनेमा हॉल, सर्कस भी लगाया जाता है. मेले में हिंदु मुस्लिम सहित सभी सम्प्रदाय के लोगों का जमावड़ा होता है. यह मेले इलाके में साम्प्रदायिक एकता का एक मिशाल है.
गंगारामपुर नगरपालिका चेयरमैन प्रशांत मित्र ने कहा कि बचपन में पिता व दादाजी के साथ वह मेले में आते थे. उन्होंने बताया कि उत्तरबंगाल के विभिन्न जिलों से हजारों लोग मेले में आते है. इसकी सही उम्र बताना मुश्किल है. हालांकि अज्ञात कारणों से मेले का आकर्षण काफी कम हो गया है. पिछले दो सालों से नगरपालिका के सहयोग से मेले को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है.