30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालिम्पोंग : दुर्बिन गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास

कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अंतर्गत 16 नम्बर वार्ड स्थित दुर्बिन गुम्बा धार्मिक स्थल में नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुर्बिन गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया. गुम्बा परिसर धार्मिक के साथ पर्यटन क्षेत्र के लिये भी मशहूर है. परंतु गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय के अभाव के कारण पर्यटकों समेत श्रद्धालुओं […]

कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अंतर्गत 16 नम्बर वार्ड स्थित दुर्बिन गुम्बा धार्मिक स्थल में नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुर्बिन गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया. गुम्बा परिसर धार्मिक के साथ पर्यटन क्षेत्र के लिये भी मशहूर है. परंतु गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय के अभाव के कारण पर्यटकों समेत श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

ऐसे में नगरपालिका के नये बोर्ड में आने के बाद दसकों से जीर्णशीर्ण पड़े शौचालय की मरम्मत के साथ ही नया निर्माण में लगे हुए हैं. इसी के तहत सार्वजनिक शौचालय पर ध्यान देते हुए रविवार को कालिम्पोंग नगरपालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तगत दुर्बिन गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया.

उक्त कार्यक्रम में कालिम्पोंग नगरपालिका के चेयरमैन रवि प्रधान की विशेष उपस्थिति रही. बौद्ध धर्म अनुरूप गुम्बा के रिम्पोछे द्वारा पूजा-अर्चना करने के बाद उक्त सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रवि प्रधान ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटक के दृष्टिकोण से क्षेत्र के दुर्बिन गुम्बा प्रसिद्ध है.

यहां प्रतिदिन पूजा करने एवं पर्यटकों की भीड़ रहती है. परंतु गुम्बा परिसर में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से गुम्बा में पूजा करने आने वाले समेत पर्यटकों को परेशानी होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुये कालिम्पोंग नगरपालिका ने इसके निर्माण का निर्माण का निर्णय लिया. उक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 8 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा. श्री प्रधान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिसन अंतर्गत निर्माण करने का प्रवधान है. इसी मिशन अन्तर्गत कालिम्पोंग के 23 वार्ड में कुल 21 शौचालयों का निर्माण होगा.

इसके अलावा श्री प्रधान ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कालिम्पोंग जिले में कुल 14 स्थानों पर वाटर एटीएम रखने की जानकारी दी. प्रधान ने कहा कि उक्त वाटर एटीएम स्थापित करने का कार्य आगामी अप्रैल माह से शुरू होगा. वहीं प्रधान ने दुर्पिन गुम्बा तक जाने वाले सड़क की मरम्मति कार्य भी जल्द शुरू करने की जानकारी दी. गुम्बा की ओर से इन कार्यों के संचालन की शुरुआत करने हेतु नगरपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें