दिनहाटा : ट्रैफिक पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. हादसे का शिकार होने से तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार रात करीब नौ बजे यह घटना दिनहाटा-2 ब्लॉक के साहेबगंज थाने के टीयादह में घटी. घायलों की पहचान आलमगीर खान, अफजान मियां और सिराजुल खान के रूप में की गयी है.
तीनों का घर चौधरीहाट के खाटामारी इलाके में है. तीनों एक बाईक पर सवार होकर दिनहाटा की ओर से आ रहे थे, तभी टीयादह के पास एक गाड़ी ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.