विरोधी ताकतों की एकता से डर गयी है भाजपा
Advertisement
सिलीगुड़ी : तृणमूल का दो दिवसीय धरना शुरू
विरोधी ताकतों की एकता से डर गयी है भाजपा सीबीआइ और इडी का कर रही है इस्तेमाल सिलीगुड़ी : कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई कार्यवाई के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी […]
सीबीआइ और इडी का कर रही है इस्तेमाल
सिलीगुड़ी : कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई कार्यवाई के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी वेनस मोड़ पर 1, 2 तथा 3 नंबर टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की संयुक्त पहल पर धरना शुरू किया गया .
धरना सुबह 11 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक चला. जहां दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भाजपा सरकार पर जमकर बम फोड़ा. इसी के साथ उन्होंने सर्किट बेंच मुद्दे पर भी भाजपा को लताड़ा.
उल्लेखनीय है कि रविवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर सीबीआई की टीम गयी थी. इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में 48 घंटे तक धरना दिया.
गुरुवार को वेनस मोड़ में आयोजित धरना प्रदर्शन में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश में भाजपा विरोधी पार्टियों का मुकाबाला करने के लिए सीबीआई व इडी का सहारा ले रही है. 19 तारीख की ब्रिगेड सभा में सभी विरोधियों को एक होते देख भाजपा डर गई है.
जिस वजह से उन्होंने सभी नियम कानून को ताक पर रखकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पर अभियान चलाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्षों के भीतर सीबीआई चिटफंड कांड को लेकर कोई ठोस सबूत इकठ्ठा नहीं कर पायी है. भाजपा का उद्देश्य राजीव कुमार को परेशान करना है. इससे यह भी साफ है कि एक सेंट्रल एजेंसी किसी राजनीतिक पार्टी का होकर काम कर रही है.
राज्य के लोगों के साथ ही पूरे देश का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने 48 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया . सिलीगुड़ी के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में गुरुवार तथा शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावे आगामी 13 तथा 14 तारीख को सभी भाजपा विरोधी पार्टियां दिल्ली में एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के अलावे नक्सलबाड़ी के चार ब्लॉकों में भी धरना दिया जा रहा है.
जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच पर मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार 8 करोड़ रुपये खर्च कर सर्किट बेंच का प्राथमिक ढांचा तैयार किया.इसके अलावे आने वाले दिनों में और 400 करोड़ रुपये खर्च कर आगे काम करवाने की योजना है. फिलहाल अधिसूचना जारी करने के लिए राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की आवश्यकता है. उन्होंने इसमें भाजपा सरकार पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया.
रंजन सरकार ने फिर बोला मेयर पर हमला
सिलीगुड़ी. नगर निगम में विरोधी दल नेता तृणमूल कांग्रेस के रंजन सरकार ने एक बार फिर से मेयर पर हमला बोला है. उनका आरोप है कि मेयर पिछले चार सालों में लोगों को नागरिक सेवा देने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. सिर्फ बहाने के लिए मेयर वामबोर्ड के पास पैसा नहीं होने की दुहाई दे रहे हैं.
जबकि वह राज्य सरकार द्वारा नगर निगम को आवंटित 30 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं कर पाये हैं. उपर से म्युटेशन फीस के नाम पर नगर निगम आम लोगों पर दबाव बना रही है. श्री सरकार अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार सिलीगुड़ी प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर है. पिछले 40 वर्षों से डपिंग ग्राउड की समस्या जस की तस बनी हुई है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाका नो प्लास्टिक जोन होने के बाद भीमेयर शहर को प्लास्टिक कैरीबैग मुक्त नहीं कर पाये है. उपर से म्युटेशन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement