सिलीगुड़ी :केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में कानून तोड़ो आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में गत मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भवानीपुर में आंदोलन के दौरान कांग्रेस के हैवीवेट नेताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज तथा उन्हें गिरफ्तार करने की घटना सामने आयी. इसके विरोध में कांग्रेस रास्ते पर उतर कर विरोध जता रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी में भी कांग्रेस की ओर से काला दिवस मनाया गया.
Advertisement
सिलीगुड़ी : लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, राहगीरों के हाथों में बांधी काली पट्टी
सिलीगुड़ी :केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में कानून तोड़ो आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में गत मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भवानीपुर में आंदोलन के दौरान कांग्रेस के हैवीवेट नेताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज तथा उन्हें गिरफ्तार […]
सुबह से ही दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के साथ छात्र परिषद, युवा कांग्रेस तथा महिला कांग्रेस के सदस्यों को घटना का विरोध जताते देखा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीनस मोड़ इलाके में राह चलते लोगों के हाथों में काली पट्टी बांधने के साथ गत 22 तारीख को घटी घटना के बारे में अवगत कराया. इस विषय पर मीडिया से मुखातिब होकर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रशांत सिंघल ने बताया कि भारत के एक लोकतांत्रिक देश होने के कारण सभी राजनीतिक दलों को अपना पक्ष रखने का अधिकार है.
उनका आरोप है कि बंगाल में अगर वे किसी गलत काम का विरोध करते हैं या आंदोलन चलाते हैं तो राज्य की पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज करवाया जाता है. उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गत 22 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के भवानीपुर में कांग्रेस के कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता दीपा दास मुंशी, एआइसीसी के सचिव वीपी सिंह, कांग्रेस नेता राकेश सिंह तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. इसका विरोध जताते हुए प्रदेश कांग्रेस की ओर से काला दिवस मनाया गया. इस दौरान छात्र परिषद के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन, रोहित तिवारी, विवेक गुप्ता तथा पार्टी के अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement