21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजेपी स्टेशन पर दलालों का साम्राज्य

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कोलकाता से आये पर्यटकों के साथ मार-पीट की घटना के बाद एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि यहां अवैध रूप से काम कर रहे वाहन सिंडिकेट की दादागिरी कम नहीं हुई है. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में इन दिनों पूरी तरह से दलालों का साम्राजय कायम है. […]

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कोलकाता से आये पर्यटकों के साथ मार-पीट की घटना के बाद एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि यहां अवैध रूप से काम कर रहे वाहन सिंडिकेट की दादागिरी कम नहीं हुई है.

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में इन दिनों पूरी तरह से दलालों का साम्राजय कायम है. वाहन मालिकों से लेकर होटल बुकिंग एजेंट, ट्रेवल एजेंट आदि दलालों की सक्रियता यहां काफी बढ़ गई है.

इसके परिणाम स्वरूप हर दिन ही यहां पर्यटकों के साथ बदतमीजी या फिर मार-पीट की घटना घटते रहती है. राज्य सरकार और खासकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव शुरू से ही यहां पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. पिछले कई वर्षो से गोरखालैंड आंदोलन के कारण पहाड़ पर अशांति की वजह से पर्यटकों के आगमन में काफी कमी हो गई थी, लेकिन अभी पहाड़ पर शांति है. परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर पर्यटक यहां आ रहे हैं. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पूरे उत्तर बंगाल के प्रमुख स्टेशनों में से एक है. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र, सिक्क्मि तथा डुवार्स आदि इलाके में घुमने आने वाले पर्यटक इसी स्टेशन पर उतरते हैं.

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कथित रूप से गाड़ियों के सिंडिकेट का बोलवाला है. इन सिंडिकेट वालों की धमक से स्थानीय लोग बेहद परेशान और डरे हुए रहते हैं. सिलीगुड़ी तथा आसपास के लोगों को इस प्रकार के सिंडिकेट की धमक का अंदाजा होता है, लेकिन बाहरी पर्यटक इससे अंजान होते हैं. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतरते ही देशी-विदेशी पर्यटकों को विभिन्न दलालों से दो-चार होना पड़ता है. स्टेशन से बाहर आते ही टैक्सी चालक, ऑटो चालक, जीप चालक और रिक्शा वाले उन्हें घेर लेते हैं और जबरदस्ती अपनी गाड़ी पर बैठाने की कोशिश करते हैं. कई बार तो पर्यटकों के नहीं चाहते हुए भी उनके सामान को गाड़ी पर लोड कर दिया जाता है. ऐसे में यदि कोई पर्यटक अपने सामान को गाड़ी से उतारने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है. गाड़ी सिंडिकेट से जुड़े लोग गाली-गलौज और हाथापाई पर भी उतर आते हैं.

अवैध शराब का कारोबार भी चरम पर

इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का भी बोलवाला है. स्टेशन परिसर के सामने बने तमाम झोपड़ीनुमा होटलों में अवैध शराब के कारोबार ने अपना दबदबा कायम कर लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार सिंडिकेट के लोगों की शह पर ही इन तमाम होटलों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. समय-समय पर पुलिस अभियान चलाती है, लेकिन इसका कोई कारगर समाधान नहीं निकलता. इस संबंध में डीसीपी ओजी पाल का कहना है कि पर्यटकों को किसी तरह की परेशान ना हो, इसके लिए पुलिस उपयुक्त कदम उठायेगी.

मारपीट मामले में चालक गिरफ्तार

इस बीच, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कल पर्यटकों के साथ मार-पीट की जो घटना घटी थी, उसमें आरोपी वाहन चालक पासंग शेरपा को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार के दिन कोलकाता के रहने वाले तपन चक्रवर्ती अपनी पत्नी तथा बेटे एवं बेटी के साथ गंगतोक घुमने आये थे. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर वाहन चालकों के सिंडिकेट ने इन्हें घेर लिया और एक गाड़ी पर बिठा दिया. उस गाड़ी में सीट से अधिक सवारी लेने का विरोध इन लोगों ने किया. आरोप है कि गाड़ी चालक पासंग शेरपा ने अपने साथियों के साथ इनके साथ मार-पीट की. यह मामला एनजेपी आउट पोस्ट पुलिस के हवाले है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें